नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 20.1 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,151 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 3,455.3 करोड़ रुपए था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 23,276 करोड़ रुपए रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,970.9 करोड़ रुपए थी। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) बढ़कर सकल ऋण का 1.26 फीसदी हो गईं, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.02 प्रतिशत थीं। बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.3 प्रतिशत से बढ़कर 0.4 प्रतिशत हो गया। इस दूसरी तिमाही के लिए प्रावधान और आकस्मिक जरूरत लगभग दोगुनी होकर 1476 करोड़ रुपए हो गई, जिसमें विशिष्ट ऋण हानि प्रावधन के लिए 749 करोड़ रुपए भी शामिल हैं।
बेसल 3 गाइडलाइंस के मुताबिक बैंक का कुल पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.1 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 15.4 प्रतिशत था। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 22.2 प्रतिशत बढ़कर 8,045 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 6,694 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आय भी बढ़कर 45,461.5 करोड़ रुपए रही, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 39,293.5 करोड़ रुपए थी।