मुंबई। देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 20.1 फीसदी बढ़कर 3,356.8 करोड़ रुपए रहा है। ब्याज आय बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,791 करोड़ रुपए रहा था।
यह भी पढ़ें
एचडीएफसी बैंक का कर्ज हुआ सस्ता, बैंक ने बेस रेट में की 0.05 फीसदी कटौती
बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बढ़कर 18,282 करोड़ रुपए हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 14,931 करोड़ रुपए थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय 24 फीसदी बढ़कर 7,068.5 करोड़ रुपए रही। बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) दिसंबर के अंत में मामूली रूप से बढ़कर 0.29 फीसदी हो गई, जो इससे पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 0.26 फीसदी थी।
फोर्स मोटर्स का मुनाफा 175 फीसदी बढ़ा
वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में फोर्स मोटर्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 175 फीसदी बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर 2015 तिमाही में कंपनी को 27.44 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.99 करोड़ रुपए था। ऑपरेशन से शुद्ध आय 740 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 512 करोड़ रुपए थी। फोर्स मोटर्स के एमडी प्रसान फिरोदिया ने कहा कि हमारे सभी वर्टिकल में ग्रोथ है और एक्सपोर्ट 12.5 फीसदी बढ़ा है।