नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शुद्ध मुनाफा 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान 20.15 फीसदी बढ़कर 3,238.91 करोड़ रुपए हो गया। बैंक को पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 2,695.72 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
एचडीएफसी बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय 17.08 फीसदी बढ़कर 19,322.63 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 16,502.97 करोड़ रुपए थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 21.8 फीसदी बढ़कर 7,781.4 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की जून की तिमाही में 6,388.8 करोड़ रुपए थी।
HDFC बैंक के पुरी को बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक 9.73 करोड़ रुपये का वेतन, चंदा कोचर का पैकेज 22 फीसदी घटा
अप्रैल-जून तिमाही में बैंक की अन्य आय इस दौरान 14 फीसदी बढ़कर 2,806.6 करोड़ रुपए हो गई। बैंक के कुल राजस्व में अन्य आय का योगदान 26.5 फीसदी रहा। जून तक एचडीएफसी बैंक का सकल एनपीए आंशिक रूप से बढ़कर 1.04 फीसदी हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक 0.95 फीसदी था। जून तक बैंक का शुद्ध एनपीए उसके कुल कर्ज के मुकाबले 0.3 फीसदी रहा। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का ब्याज मार्जिन 4.4 फीसदी रहा।