Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. झटका: HDFC बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर घटाईं ब्याज दरें, चेक करें नया रेट

झटका: HDFC बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर घटाईं ब्याज दरें, चेक करें नया रेट

प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के लिए ब्याज दरों में कटौती की है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: October 15, 2020 16:07 IST
HDFC bank fixed deposit FD rates cut check latest interest rates - India TV Paisa
Photo:FILE

HDFC bank fixed deposit FD rates cut check latest interest rates 

प्राइवेट सेक्टर के अग्रणी बैंक HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के लिए ब्याज दरों में कटौती की है। यह कटौती एक साल और दो साल की एफडी के लिए ब्याज दरों में की गई है। बैंक ने एक साल की अवधि वाली एफडी की ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट (0.2 फीसदी) की और दो साल वाली एफडी में 10 बेसिस प्वाइंट (0.1 फीसदी) की कटौती की है। बैंक की नई ब्‍याज दरें 15 अक्‍टूबर से लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि, एक और दो साल की अवधि की एफडी के अलावा अन्य अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

HDFC बैंक की नई एफडी दरें (2 करोड़ रुपए से कम)

नए रेट के मुताबिक, HDFC बैंक 7 दिन से 29 दिन के डिपॉजिट पर 2.50 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है। 30 से 90 दिन में मैच्‍योर होने वाले डिपॉजिट पर यह रेट 3 फीसदी है। 91 दिन से 6 महीने में मैच्‍योर होने वाले डिपॉजिट पर ब्‍याज 3.5 फीसदी है। 9 महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम में मैच्‍योर होने वाले डिपॉजिट पर 4.4 फीसदी ब्‍याज मिलेगा। वहीं, एक साल में मैच्‍योर होने वाले डिपॉजिट पर अब 4.9 फीसदी की ब्‍याज दर लागू होगी। एक साल एक दिन से दो साल में मैच्‍योर होने वाले टर्म डिपॉजिट पर ब्‍याज दर घटकर 5 फीसदी रह गई है। दो साल एक दिन से 3 साल में मैच्‍योर होने वाले फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5.15 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा। तीन से पांच साल की अवधि के लिए यह 5.30 फीसदी होगा। 5 से 10 साल में मैच्‍योर होने वाले डिपॉजिट पर बैंक 5.50 फीसदी ब्‍याज देगा।

अवधि ब्‍याज की दर (प्रतिशत में) 
7-14 दिन 2.50
15-29 दिन 2.50
30-45 दिन 3
46-60 दिन 3
61-90 दिन 3
91 दिन से 6 महीने 3.5
6 महीने 1 दिन से 9 महीने 4.4
9 महीने 1 दिन से एक साल से कम 4.4
एक साल 4.9
एक साल एक दिन से 2 साल 5
दो साल 1 दिन से 3 साल 5.15
3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30
5 साल 1 दिन से 10 साल 5.50

सीनियर सिटीजन के लिए नई FD दरें (2 करोड़ से कम)

आम जनता के मुकाबले सीनियर सिटीजन को आधा फीसदी (0.5 प्रतिशत) अधिक ब्‍याज मिलता रहेगा। 7 दिन से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर बैंक 3 फीसदी से 6.25 फीसदी ब्‍याज दे रहा है। हालांकि, 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी के ब्याज का ऑफर मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को वर्तमान में 0.5 फीसदी प्रीमियम पर अतिरिक्त 0.25 फीसदी का ऑफर 18 मई से 31 दिसंबर के बीच 5 साल 1 दिन से 10 साल की अवधि के लिए एफडी कराने पर 6.25 फीसदी मिलेगा। यह ऑफर नए एफडी के अलावा पुरानी एफडी को रिन्यूअल कराने पर भी मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement