Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HCL का मुनाफा 14.4 फीसदी बढ़ा, मार्च तिमाही में रहा शुद्ध मुनाफा 1926 करोड़ रुपए

HCL का मुनाफा 14.4 फीसदी बढ़ा, मार्च तिमाही में रहा शुद्ध मुनाफा 1926 करोड़ रुपए

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल (HCL)टेक्नोलॉजीज का मुनाफा मार्च 2016 में समाप्त तिमाही के दौरान 14.4 फीसदी बढ़कर 1,926 करोड़ रुपए हो गया।

Abhishek Shrivastava
Updated : April 28, 2016 15:27 IST
IndiaTV Hindi
HCL का मुनाफा 14.4 फीसदी बढ़ा, मार्च तिमाही में कमाया 1926 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नई दिल्‍ली। सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल (HCL)टेक्नोलॉजीज का मुनाफा मार्च 2016 में समाप्त तिमाही के दौरान 14.4 फीसदी बढ़कर 1,926 करोड़ रुपए हो गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि नोएडा की कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,683 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करती है।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 15.4 फीसदी बढ़कर 10,698 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,267 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में डॉलर के लिहाज से कंपनी का कुल मुनाफा 5.5 फीसदी बढ़कर 28.51 करोड़ डॉलर हो गया, जबकि आय 6.5 फीसदी बढ़कर 1.58 अरब डॉलर हो गई। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अनंत गुप्ता ने कहा, बीयोंडडिजिटल, आईओटीवर्क्‍स और नेक्स्ट-जेन आईटीओ में हमारे निवेश से वित्त वर्ष 2015-16 में स्थिर विनिमय दर पर 11.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज करने में मदद मिली।

इस वित्त वर्ष के नौ महीने में हमने चार अरब डॉलर से अधिक के 25 सौदे किए। उन्होंने कहा कि कंपनी ने रणनीतिक ग्राहकों के जरिए नए दौर की सेवा में अपनी स्थिति मजबूत की है। कंपनी ने छह रुपए प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की है। उक्त तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज में नए कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ 31 मार्च 2016 तक कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 1,04,896 हो गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement