नई दिल्ली। महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी के संकेत देखने को मिल रहे है, जिसके बाद कंपनियों का भरोसा भी बढ़ने लगा है और वो बेहतर भविष्य को देखते हुए अपने कर्मचारियों पर एक बार फिर पैसा खर्च करने की योजनाओ पर आगे बढ़ रही हैं, जिसमें नई नौकरियों से लेकर बोनस तक शामिल हैं। एचसीएल टेक अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में 700 करोड़ रुपये बांटने जा रही है।
कितना मिलेगा कर्मचारियों को बोनस
कंपनी के मुताबिक वो दुनिया भर में अपने कर्मचारियों को वन टाइम स्पेशल बोनस देने जा रही है। जिसके तहत कर्मचारियों को उनके 10 दिन की सैलरी के बराबर बोनस दिया जाएगा। ये बोनस उन कर्मचारियों को मिलेगा जिन्हें कंपनी में काम करते हुए एक साल या उससे ज्यादा वक्त हो गया है। यह स्पेशल बोनस कर्मचारियों को फरवरी 2021 की सैलरी के साथ मिलेगा। कंपनी के मुताबिक इस पूरी योजना में 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
क्यों दिया जा रहा है बोनस
कंपनी ने ये बोनस साल 2020 में 10 अरब डॉलर आय का लक्ष्य पार करने की वजह से दिया है। कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें बोनस देने का ऐलान किया जा रहा है जो कि 10 दिन के उनके वेतन के बराबर होगा।
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 31 फीसदी की बढ़त के साथ 3982 करोड़ रुपये रहा है। वहीं आय 6.4 फीसदी की बढ़त के साथ 19302 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई। इसके साथ ही कंपनी ने जारी तिमाही के लिए अपने आय में ग्रोथ के अनुमान को भी बढ़ा दिया।
पढ़ें: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पेट्रोल और डीजल कीमतें, जानिए आपके शहर में आज के तेल के भाव
पढ़ें: SBI के कार्ड धारकों को देना पड़ सकता है जुर्माना, जानिए बैंक ने नियमों में क्या किया बदलाव