
Corona control centre
नई दिल्ली। आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल टेक ने गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासन की मदद के लिये नोएडा में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष तैयार किया है। यह कोरोना वायरस को लेकर लोगों के सवालों का जवाब देने में मदद करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे नोएडा में उसके एक परिसर में जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की मदद से तैयार किया गया है।
कंपनी ने कहा कि टोल फ्री नंबर 1800 419 2211 पर कॉल कर नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। यह कक्ष लोगों के फोन को डॉक्टरों के पास भेजे जाने से पहले उनके सवालों का जवाब देगा और आगे के लिये परामर्श देगा। जिलाधिकारी सुहास एल.वाय ने कहा, यह केंद्र महामारी के खिलाफ हमारे अभियान में महत्वपूर्ण होगा तथा लोगों की सुरक्षा में हमारी मदद करेगा।