नई दिल्ली। आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2020 तिमाही में उसका मुनाफा 31.1 प्रतिशत बढ़कर 3,982 करोड़ रुपये रहा है। अक्टूबर-दिसंबर 2019 में कंपनी ने 3,037 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस तिमाही में कंपनी का राजस्व 6.4 प्रतिशत बढ़कर 19,302 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,135 करोड़ रुपये था।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने चौथी तिमाही के लिए अपने राजस्व वृद्धि को स्थिर मुद्रा पर 2 से 3 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इससे पहले कंपनी ने 1.5 से 2.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया था।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के प्रेसिडेंट और सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि हमने तिमाही के आधार पर तीसरी तिमाही में स्थिर मुद्रा पर राजस्व में 3.5 प्रतिशत और सालाना आधार पर 1.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह हमारे डिजिटल, क्लाउड और उत्पाद एवं मंच खंडों की अगुवाई में मोड-2 और मोड-3 व्यवसायों में शानदार प्रदर्शन के दम पर संभव हुआ। उन्होंने कहा कि परिणाम से कंपनी के द्वारा पिछले कुछ समय में किये गये रणनीतिक निवेश की सफलता का भी पता चलता है।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रति शेयर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कैलेंडर वर्ष 2020 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के राजस्व ने 10 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। स्थिर मुद्रा में राजस्व में सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
तिमाही के दौरान, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 13 नए अनुबंध किए हैं। दिसंबर 2020 तिमाही के अंत में एचसीएल के पास 1,59,682 कर्मचारी हैं और इस तिमाही में 6,597 नए कर्मचारियों की भर्ती की गई है। कर्मचारियों द्वारा कंपनी छोड़ने की दर 10.2 प्रतिशत है।