Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HCL का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,944 करोड़ रुपए, 11502 लोगों को दी नौकरी

HCL का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,944 करोड़ रुपए, 11502 लोगों को दी नौकरी

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने 2 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 17, 2020 18:28 IST
HCL Tech Q3 net profit rises 13 pc to Rs 2,944 cr
Photo:HCL TECH Q3 NET PROFIT RI

HCL Tech Q3 net profit rises 13 pc to Rs 2,944 cr

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एकीकृत शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 2,994 करोड़ रुपए रहा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि भारतीय लेखा मानकों के तहत कंपनी को एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 2,605 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

एचसीएल टेक की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 18,135 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 15,699 करोड़ रुपए थी। एचसीएल टेक ने 2019-20 के लिए स्थिर विनिमय दर के हिसाब से आय में वृद्धि के वार्षिक अनुमान को संशोधित कर 16.5-17 प्रतिशत कर दिया है। पहले उसने इसे 15-17 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने 2 रुपए प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है। कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ सी विजय कुमार ने कहा कि हमारा प्रदर्शन लगातार बेहतर रहा है और स्थिर मुद्रा के रूप में हमारी आय 16.4 प्रतिशत बढ़ी है। उन्होंने कहा कि शुरू की दो तिमाहियों के भीतर एचसीएल सॉफ्टवेयर ने 4,600 ग्राहक बनाए हैं। डॉलर के संदर्भ में कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 17.2 प्रतिशत बढ़कर 42.65 करोड़ डॉलर रहा। वहीं आय 15.5 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डॉलर रही।

कंपनी ने आलोच्य तिमाही में 11,502 लोगों को नौकरी दी और इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1,49,173 हो गई है। पिछले 12 महीने के आधार पर कंपनी से नौकरी छोड़कर जाने वालों की दर 16.8 प्रतिशत रही।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement