
HCL Tech Q2 net profit up 18.5 pc at Rs 3,142 cr
नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3,148 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 2,651 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपने शेयरधारकों को चार रुपए प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
समीक्षाधीन तिमाही में एचसीएल टेक का राजस्व 6.1 प्रतिशत बढ़कर 18,594 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 17,528 करोड़ रुपए था। तिमाही के आधार पर, शुद्ध लाभ जून तिमाही के 2,925 करोड़ रुपए से 7.4 प्रतिशत अधिक रहा, जबकि राजस्व 17,841 करोड़ रुपए से 4.2 प्रतिशत अधिक रहा।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सी विजयकुमार ने कहा कि हमने स्थिर मुद्रा के आधार पर 4.5 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि और कर भुगतान से पहले 21.6 प्रतिशत की लाभ वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। तिमाही के दौरान एचसीएल ने 15 बड़े सौदों पर हस्ताक्षर किए। सितंबर 2020 की तिमाही के अंत में एचसीएल में 1,53,085 कर्मचारी थे।