Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HCL टेक्नोलॉजीस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा, 2188 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

HCL टेक्नोलॉजीस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा, 2188 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 8.6 प्रतिशत बढ़कर 2,188 करोड़ रुपए रहा।

Abhishek Shrivastava
Published : October 25, 2017 13:26 IST
एचसीएल टेक्नोलॉजीस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा, 2188 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा
एचसीएल टेक्नोलॉजीस का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 8.6 प्रतिशत बढ़ा, 2188 करोड़ रुपए का हुआ मुनाफा

नई दिल्‍ली। देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस का चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 8.6 प्रतिशत बढ़कर 2,188 करोड़ रुपए रहा। स्थिर मुद्रा शर्तों के आधार पर कंपनी की आय वृद्धि उसके वित्‍त वर्ष 2017-18 के लिए 10.5 से 12.5 प्रतिशत के पूर्वानुमान के अनुरूप रही है।

समीक्षावधि में कंपनी की आय 12,434 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 7.9 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. विजयकुमार ने कहा, इस तिमाही के साथ ही वित्‍त वर्ष 2017-18 की पहली छमाही का भी अंत हुआ है और इस अवधि में हमने अपने कारोबारों में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि इस तिमाही में हमारे विनिर्माण और वित्‍तीय सेवा कारोबार का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इन दोनों से हमारी कुल 60 प्रतिशत आय होती है और यह क्रमश: 21.9 प्रतिशत और 14.2 प्रतिशत बढ़ी है। डॉलर में कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर अवधि में 33.9 करोड़ डॉलर रहा है, जो पिछली तिमाही के आधार पर 0.7 प्रतिशत अधिक और पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही के आधार पर 12.6 प्रतिशत अधिक रहा है। डॉलर आधार पर कंपनी की आय 192.8 करोड़ डॉलर रही है, जो इससे पिछले वित्‍त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 11.9 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement