नई दिल्ली। आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) का शुद्ध लाभ सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 16.7 प्रतिशत बढ़कर 2,014 करोड़ रुपए रहा। एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कंपनी को 1,726 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
- कंपनी ने यह आकलन यूएस जीएएपी नियमों के आधार पर किया है।
- कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 14.1 प्रतिशत बढ़कर 11,519 करोड़ रुपए रही, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 10,097 करोड़ रुपए थी।
- मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,047 करोड़ रुपए था। वहीं आय तिमाही आधार पर 1.6 बढ़ी।
- डॉलर के संदर्भ में कंपनी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत बढ़कर 30.12 करोड़ डॉलर रहा।
8.5 करोड़ डॉलर में बटलर अमेरिका एयरोस्पेस का करेगी अधिग्रहण
एचसीएल टेक्नोलॉजीज 8.5 करोड़ डॉलर में बटलर अमेरिकी एयरोस्पेस का अधिग्रहण करेगी। कंपनी के इस कदम का मकसद एयरोस्पेस और रक्षा इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र में स्थिति मजबूत करना है।
- बटलर एयरोस्पेस अमेरिकी एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र से जुड़े ग्राहकों को इंजीनियरिंग तथा डिजाइन सेवा उपलब्ध कराती है।
- प्रस्तावित सौदा 8.5 करोड़ डॉलर का है जो पूरी तरह नकद में होगा।
- प्रस्तावित अधिग्रहण बटलर अमेरिका का स्टाफिंग कारोबार शामिल नहीं है।
- बटलर अमेरिका एरोस्पेस की आय 2015 में 8.54 करोड़ डॉलर थी।
- कंपनी के पास 900 इंजीनियरों की टीम और अमेरिका में सात डिजाइन सेंटर हैं।
- यह अधिग्रहण अमेरिका में नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है और इसके 31 दिसंबर 2016 तक पूरा होने की संभावना है।
सीईओ अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दिया, सी विजय कुमार लेंगे उनका स्थान
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनंत गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद कंपनी ने मुख्य परिचालन अधिकारी सी विजयकुमार को पदोन्नत कर सीईओ नियुक्त किया गया है।
- अनंत गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।
- कंपनी सी विजय कुमार को पदोन्नत कर तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त कर रही है।
- एचसीएल टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और मुख्य रणनीति अधिकारी शिव नडार ने कहा, विजय ने हमेशा आगे से कंपनी का नेतृत्व किया है।
- हमारी यात्रा को आगे बढ़ाने में उनका दृष्टिकोण और कार्यों का अच्छे तरीके से निष्पादन का रिकॉर्ड बेहतरीन है।