नई दिल्ली। देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी एचसीएल टेक का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत बढ़कर 2,171 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 2,047 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है। समीक्षावधि में कंपनी की एकीकृत आय 7.2 प्रतिशत बढ़कर 12,149 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,336 करोड़ रुपए थी।
आलोच्य अवधि में डॉलर के आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 10.3 प्रतिशत बढ़कर 33.67 करोड़ डॉलर रहा है, जबकि उसकी आय 11.4 प्रतिशत बढ़कर 1.88 अरब डॉलर रही। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. विजयकुमार ने कहा कि 2017-18 की पहली तिमाही में मुद्राओं की स्थिर विनिमय दर के आधार पर हमारी आय वृद्धि दर तिमाही आधार पर 2.6 प्रतिशत और सालाना आधार पर 12.2 प्रतिशत रही है। हम अपनी वृद्धि रणनीति पर आगे बढ़ना जारी रखेंगे। कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी अनिल चानना ने कहा कि इस अवधि में कंपनी ने 3,500 करोड़ रुपए की शेयर पुनर्खरीद को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ घटा
बैटरियां बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 3.59 प्रतिशत बढ़कर 189 करोड़ रुपए रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 196.05 करोड़ रुपए था।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 4.80 प्रतिशत बढ़कर 2,389.57 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,279.93 करोड़ रुपए थी।



































