Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टाटा को एक और झटका, हाई कोर्ट ने NDMC को दी ताज मानसिंह होटल नीलाम करने की अनुमति

टाटा को एक और झटका, हाई कोर्ट ने NDMC को दी ताज मानसिंह होटल नीलाम करने की अनुमति

दिल्ली हाई कोर्ट ने एनडीएमसी द्वारा ताज मानसिंह होटल की नीलामी के खिलाफ इंडियन होटल्स कंपनी लि (आईएचसीएल) की याचिका खारिज कर दी है।

Dharmender Chaudhary
Published : October 27, 2016 15:28 IST
टाटा को एक और झटका, हाई कोर्ट ने NDMC को दी ताज मानसिंह होटल नीलाम करने की अनुमति
टाटा को एक और झटका, हाई कोर्ट ने NDMC को दी ताज मानसिंह होटल नीलाम करने की अनुमति

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा ताज मानसिंह होटल की नीलामी के खिलाफ इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) की याचिका खारिज कर दी है। आईएचसीएल ताज मानसिंह होटल का परिचालन करती है।

न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की पीठ ने अपने फैसले में कहा, याचिका खारिज की जाती है।

खंडपीठ ने 24 अक्तूबर को आईएचसीएल की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। इसमें एकल जज के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें एनडीएमसी को इस संपत्ति की नीलामी रोकने का आदेश देने की याचिका खारिज कर दी गई थी। एकल जज ने इसके अलावा पांच सितंबर के अपने आदेश में आईएचसीएल के और अवधि के लिए लाइसेंस के नवीकरण संबंधी आग्रह को भी खारिज करते हुए कहा था कि कंपनी विस्तार पाने की पात्र नहीं है।

क्या है पूरा मामला

  • एनडीएमसी के स्वामित्व वाली इस संपत्ति को आईएचसीएल को 33 साल के पट्टे पर दिया गया था।
  • यह पट्टा 2011 में समाप्त हो गया।
  • इसके बाद विभिन्न आधार पर कंपनी को इसका नौ बार अस्थायी विस्तार दिया गया।
  • इसमें से तीन विस्तार तो अकेले पिछले साल दिए गए।
  • एनडीएमसी ने इस साल जनवरी में कहा था कि वह होटल की नीलामी के लिए संपत्तियों का आकलन कर रही है।
  • इस संपत्ति की नीलामी में पहले ही काफी देरी हो चुकी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail