Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अमेरिकी वीजा मुद्दों से जूझते हुये आगे बढ़ना होगा, स्थानीय-वैश्विक प्रतिभाओं का मिश्रण जरूरी: इंफोसिस

अमेरिकी वीजा मुद्दों से जूझते हुये आगे बढ़ना होगा, स्थानीय-वैश्विक प्रतिभाओं का मिश्रण जरूरी: इंफोसिस

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग को अमेरिकी वीजा मुद्दों से जूझते हुए ही आगे बढ़ना होगा।

Dharmender Chaudhary
Published : April 13, 2017 13:50 IST
अमेरिकी वीजा मुद्दों से जूझते हुये आगे बढ़ना होगा, स्थानीय-वैश्विक प्रतिभाओं का मिश्रण जरूरी: इंफोसिस
अमेरिकी वीजा मुद्दों से जूझते हुये आगे बढ़ना होगा, स्थानीय-वैश्विक प्रतिभाओं का मिश्रण जरूरी: इंफोसिस

बेंगलुरू। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग को अमेरिकी वीजा मुद्दों से जूझते हुए ही आगे बढ़ना होगा। उन्हें इस तरह की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए स्थानीय और वैश्विक प्रतिभाओं को जोड़ते हुए मिली जुली व्यवस्था को अपनाना होगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने कहा, मेरा मानना है कि पिछले 15 साल में हमारे उद्योग में वीजा की भूमिका काफी मजबूत हुई है। ब हमें वीजा से जुड़े मुद्दों से हटकर मूल्यों पर आधारित सेवा डिलीवरी पर ध्यान देना चाहिए। सिक्का ने कहा कि उद्योग आईटी को ग्राहकों को मूल्यों की आपूर्ति पर ध्यान देना होगा और इसे उन्हें नियमों के अनुपालन के साथ पूरा करना होगा।

उन्होंने कहा, इसके निश्चित रूप से यही मायने हैं कि हमें सर्वश्रेष्ठ स्थानीय और वैश्विक प्रतिभाओं की मिली जुली व्यवस्था को अपनाना होगा और इन बाधाओं को पार करने के लिए हम प्रौद्योगिकी लेकर आए हैं। सिक्का ने कहा कि वीजा स्थिति कुछ ऐसा मुद्दा है जिसका समूचे उद्योग पर असर पड़ेगा और हमें इनसे जूझते हुए ही आगे बढ़ना होगा।

शेयरधारकों में 13,000 करोड़ रुपए बांटने की योजना 

इंफोसिस ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में वह अपने शेयरधारकों के बीच लाभांश या शेयर पुनर्खरीद के माध्यम से 13,000 करोड़ रुपए तक का भुगतान करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान शेयरधारकों के बीच 13,000 करोड़ रुपए दो अरब डॉलर तक की भुगतान राशि की पहचान की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement