Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बजट अनुमान से कम रहेगा राजकोषीय और राजस्व घाटा, सरकार ने जताई उम्‍मीद

बजट अनुमान से कम रहेगा राजकोषीय और राजस्व घाटा, सरकार ने जताई उम्‍मीद

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद गर्ग ने ट्वीट किया कि सभी राजस्व और व्यय को लेने के बाद मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि राजकोषीय घाटा और राजस्व घाटा 2017-18 के संशाधित अनुमान से कम रहेगा।

Edited by: Manish Mishra
Published on: April 03, 2018 8:52 IST
Fiscal Deficit- India TV Paisa

Fiscal Deficit

नई दिल्ली सरकार ने कहा है कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए राजकोषीय और राजस्व घाटा बजट में पेश संशोधित अनुमान से कम रहेगा। वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्वयन और स्पेक्ट्रम नीलामी को टाले जाने के बाद राजकोषीय घाटे का संशोधित लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 3.5 प्रतिशत किया गया था। पहले इसके 3.2 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था। इसी तरह एक फरवरी को पेश आम बजट राजस्व घाटे का लक्ष्य संशोधित कर जीडीपी का 2.6 प्रतिशत किया गया था। पहले यह लक्ष्य 1.9 प्रतिशत था।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद गर्ग ने ट्वीट किया कि सभी राजस्व और व्यय को लेने के बाद मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि राजकोषीय घाटा और राजस्व घाटा 2017-18 के संशाधित अनुमान से कम रहेगा।

इससे पहले सोमवार को वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा था कि वित्त मंत्रालय को भरोसा है कि 2017-18 का 3.5 प्रतिशत राजकोषीय घाटे का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों से राजस्व संग्रह व्यापक रूप से लक्ष्य के अनुरूप है और मंत्रालयों द्वारा  सामान्य तरह से बचत की गई है।

वित्त सचिव ने कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष करों से 9.95 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो बजट अनुमान के 9.80 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। हालांकि, यह 10.05 लाख करोड़ रुपए के संशोधित अनुमान से कम है। जहां तक वस्‍तु एवं सेवा कर से संग्रह का सवाल है तो यह संशोधित बजट अनुमान 4.44 लाख करोड़ रुपए का 98 प्रतिशत रहा है।

अधिया ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम 2017-18 के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पा लेंगे। यहां तक कि कर संग्रह के आंकड़े भी बढ़ेंगे। अगले तीन चार दिन में हमें अतिरिक्त राजस्व का ब्योरा मिलेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या 3.5 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पाने के लिए खर्च में कटौती की जाएगी, अधिया ने कहा कि कोई बड़ी कटौती नहीं होगी। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि कुछ विभागों ने उन्हें वित्त वर्ष के लिए आवंटित राशि को पूरा खर्च नहीं किया हो। पूरे वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे के आधिकारिक आंकड़े अप्रैल के अंत में जारी किए जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement