नई दिल्ली। मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार के लिए चुनिंदा मॉडलों की कीमत में 30,000 रुपए तक बढ़ा दी है। कंपनी ने यह फैसला डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए किया है। हार्ले-डेविडसन इंडिया ने स्ट्रीट 750, स्पोर्ट्स्टर सीरीज और सॉफ्टेल मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ाए है। नई कीमत एक अप्रैल से लागू होगी।
4.52 लाख से 16.16 लाख रुपए बाइक की कीमत
भारत में स्ट्रीट 750 मॉडल की कीमत 4.52 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि स्पोर्ट्स्टर सीरीज में आयरन 883, 1200 कस्टम और फॉर्टी एट की शुरुआत क्रमश: 7.37 लाख रुपए, 8.9 लाख रुपए और 9.12 लाख रुपए से शुरू होती है। सॉफ्टेल सीरिज के तीन मॉडलों की कीमत 15,15 लाख रुपए (फैट ब्वाय), 16,4 लाख रुपए (ब्रेरकआउट) और 16.6 लाख रुपए (हेरिटेज सॉफ्टेल क्लासिक) से होती है।
डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से महंगी बाइक
हार्ले-डेविडसन इंडिया ने अपने बयान में कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी रुपया-डॉलर की एक्सचेंज रेट में बदलाव के असर की वजह से की जा रही है। फिलहाल एक डॉलर की कीमत 67 रुपए के आसपास है। रुपए में आई गिरावट के कारण आयात करना महंगा पड़ रहा है। इसकी भरपाई करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है।
हार्ले डेविडसन ने पेश की स्पोर्टस्टर 1200 कस्टम, कीमत 8.9 लाख रुपए
मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन इंडिया ने अपना नया स्पोर्टस्टर 1200 कस्टम मॉडल पेश किया। इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 8.9 लाख रुपए है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस नए मॉडल को बावल कारखाने में एसेम्बल किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी की यहां एसेम्बल होने वाली मोटरसाइकिल मॉडलों की संख्या आठ हो जाएगी। कंपनी भारत में 13 मॉडल बेचती है। हर्ले डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक विक्रम पाहवा ने कहा कि कंपनी की भारत में अपनी विकास गाथा को अगले स्तर पर ले जाने के लिए रणनीतिक उत्पाद योजना है।