Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bumper Listing: Happiest Minds ने किया सबको हैप्‍पी, BSE पर शेयर 111% प्रीमियम के साथ 351 रुपए पर हुआ लिस्ट

Bumper Listing: Happiest Minds ने किया सबको हैप्‍पी, BSE पर शेयर 111% प्रीमियम के साथ 351 रुपए पर हुआ लिस्ट

बीएसई पर हैपिएस्ट माइंड्स का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 166 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले 111 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 351 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 17, 2020 11:20 IST
Happiest Minds debuts at Rs 351, a 111pc premium over IPO price- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

Happiest Minds debuts at Rs 351, a 111pc premium over IPO price

नई दिल्‍ली। आईटी कंपनी Happiest Minds Technologies ने गुरुवार को अपने सभी निवेशकों को हैप्‍पी कर दिया। इसके शेयर ने शेयर बाजारों में बंपर लिस्टिंग की है। बीएसई पर हैपिएस्‍ट माइंड्स का शेयर अपने आईपीओ प्राइस 166 रुपए प्रति शेयर के मुकाबले 111 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 351 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ है। एनएसई पर इसका शेयर 110.8 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 350 रुपए पर लिस्‍ट हुआ।

Happiest Minds का आईपीओ 7 सितंबर को खुला था। कंपनी ने इश्यू के जरिये 700 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इश्यू का प्राइस बैंड 165 से 166 रुपए के बीच रखा गया था। Happiest Minds बेंगलुरु की आईटी कंपनी है, जिसकी स्थापना 2011 में की अशोक सूता ने की थी।

कंपनी का फोकस डिजिटल आईटी सेवा देने पर है। कंपनी यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और मिडिल ईस्ट में कारोबार करती है। एंकर इनवेस्टर्स से इस इश्यू को शानदार रिस्पॉन्स मिला था। 25  एंकर निवेशकों ने कंपनी में 316 करोड़  रुपए का निवेश किया है।

वर्तमान में कंपनी के पास पूरी दुनिया में 148 ग्राहक हैं। कंपनी रिटेल, एजुटेक, इंडस्ट्रियल, बीएफएसआई, हाई-टेक और इंजीनियरिंग सेक्टर को अपनी सेवाएं देती है। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी की बिक्री 714 करोड़ रुपए रही थी, जो वित्त वर्ष 2019 में 601 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का मुनाफा 71 करोड़ रुपए रहा था, जो वित्त वर्ष 2019 में 14.2 करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement