Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुड़गांव में शुरू हुई हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट, करीब 3.5 लाख करोड़ के निवेश की उम्‍मीद

गुड़गांव में शुरू हुई हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट, करीब 3.5 लाख करोड़ के निवेश की उम्‍मीद

निवेश आकर्षिक करने के लिए हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट गुड़गांव के साइबर सिटी में शुरू हो गई है। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सुबह इसका उद्घाटन किया।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : March 07, 2016 13:41 IST
गुड़गांव में शुरू हुई हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट, करीब 3.5 लाख करोड़ के निवेश की उम्‍मीद
गुड़गांव में शुरू हुई हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट, करीब 3.5 लाख करोड़ के निवेश की उम्‍मीद

नई दिल्‍ली। हरियाणा में नया निवेश आकर्षिक करने के लिए हैपनिंग हरियाणा इनवेस्टर्स समिट सोमवार को गुड़गांव के साइबर सिटी में शुरू हो गई है। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने सुबह इसका उद्घाटन किया। इस समिट में देश-विदेश के बड़े कारोबारी और इंवेस्‍टर्स हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय समिट से प्रदेश में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु, शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी संबोधित करेंगे।

Side Effects: जाटों के आंदोलन से हरियाणा को 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान: एसोचैम

समिट में दिखी नए हरियाणा की तस्‍वीर

हरियाणा सरकार इस समिट के जरिए नए हरियाणा की तस्‍वीर निवेशकों के सामने रखने जा रही है। बिजनेस समिट में सबसे ज्यादा निवेश की उम्मीद चीन और जापान से हैं। सबसे ज्यादा ऑटो मोबाइल, टैक्सटाइल क्षेत्र में निवेश आने की उम्मीद है। चीन का वांडा ग्रुप दस हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा पहले दिन कर सकता है। प्रदेश सरकार और वांडा ग्रुप के बीच इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो गई है। हरियाणा सरकार ने समिट में हिसार में बन रहे एविएशन हब, बावल में मल्‍टीमॉडल लॉजिस्टिक हब का प्रोजेक्‍ट भी पेश किया है।

जाट आंदोलन की आंच पंजाब पहुंची, सड़क और रेल मार्ग बाधित होने से इंडस्ट्री की बढ़ी परेशानी

इंडस्‍ट्री के बड़े दिग्‍गज गुड़गांव में

सोमवार को शुरू हुए कार्यक्रम में देश के दिग्‍गज कारोबारियों में गौतम अदाणी, हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख पवन मुंजाल, मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव मौजूद रहे। इस निवेशक सम्मेलन के 12 देश चेक-रिपब्लिक, जापान, मॉरीशिस, न्यूजीलैंड, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रिपब्लिक ऑफ मलावी, रिपब्लिक ऑफ पेरू, रिपब्लिक ऑफ पोलैंड, स्पेन, द यूनाइटेड किंगडम और टूनिशियन रिपब्लिक कंट्री पार्टनर बने हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement