Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक छोटी से दुकान से शुरू हुई हल्दीराम की कमाई पहुंची 4 हजार करोड़ के पार, MNCs को पीछे छोड़ बनी नंबर 1

एक छोटी से दुकान से शुरू हुई हल्दीराम की कमाई पहुंची 4 हजार करोड़ के पार, MNCs को पीछे छोड़ बनी नंबर 1

हल्दीराम की कमाई 4 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। इस लिहाज से हल्दीराम की कमाई HUL, नेस्ले, डॉमिनोज और मैकॉनल्ड की कुल कमाई के बराबर हो गई है।

Ankit Tyagi
Published on: February 20, 2017 12:53 IST
एक छोटी से दुकान से शुरू हुई हल्दीराम की कमाई पहुंची 4 हजार करोड़ के पार,  MNCs को पीछे छोड़ बनी नंबर 1- India TV Paisa
एक छोटी से दुकान से शुरू हुई हल्दीराम की कमाई पहुंची 4 हजार करोड़ के पार, MNCs को पीछे छोड़ बनी नंबर 1

नई दिल्ली। देश की मशहूर स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम की कमाई 4 हजार करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है। इस लिहाज से हल्दीराम की कमाई HUL, नेस्ले, डॉमिनोज और मैकॉनल्ड की कुल कमाई के बराबर हो गई है। आपको बता दें कि साल 2016 में कंपनी की कमाई 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई है।

यह भी पढ़े: Idea-Vodafone के बाद Jio से टक्कर के लिए ये 4 कंपनियां भी आएंगी एक साथ, मर्जर के लिए बातचीत हुई शुरू

एक छोटी सी दुकान से हुई थी शुरुआत

  • 1937 में बीकानेर में अग्रवाल परिवार का एक छोटी सी दुकान से शुरू हुआ बिजनस ब्रांड बनने के दौरान विवादों में घिरा, उबरा और बढ़ा। हल्दीराम अग्रवाल परिवार का लॉन्च किया गया यह ब्रांड पारले के बाद दूसरा सबसे बड़ा इंडियन ब्रैंड है।

कंपनी शुरू करने वाले हल्दीराम परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य 43 साल के कमल अग्रवाल कहते हैं, हमने अपनी पहुंच बढ़ा दी है और क्वॉलिटी कंट्रोल के लिए इन-हाउस प्रॉडक्ट्स डिवेलप किए हैं। हमें भारतीयों के टेस्ट के बारे में अच्छी तरह पता है। इससे हमें नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च करने में बहुत मदद मिलती है।

यह भी पढ़े: आज से हर हफ्ते निकाल सकेंगे 50000 रुपए, 13 मार्च को पूरी तरह खत्म हो जाएगी कैश विदड्रॉल लिमिट

बनी देश की नंबर वन कंपनी!

  • हल्दीराम की कमाई हिंदुस्तान यूनिलीवर के पैकेज्ड फूड डिवीजन और नेस्ले मैगी का दोगुना और दिग्गज अमेरिकी फास्ट फूड चेन डॉमिनोज और मैकडॉनल्ड के टोटल इंडियन बिजनेस रेवेन्यू के बराबर है। इस लिहाजा से हल्दीराम इन विदेशी कंपनियों से कहीं आगे निकल गई है।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: 2 साल में पहली बार महंगी होगी नेचुरल गैस, 8 फीसदी तक बढ़ सकते हैं दाम

5000 करोड़ से ज्यादा है रीटेल सेल्स

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हल्दीराम ब्रैंड की रिटेल सेल्स 5000 करोड़ से ज्यादा हो सकती है।
  • ब्रैंड ने रेस्तरां और कैजुअल डाइनिंग से शुरुआत की थी।
  • अब कंपनी के रेवन्यू में 80 फीसदी से ज्यादा योगदान पैकेज्ड प्रॉडक्ट्स का है।
  • ट्रेडिशनल स्नैक्स मार्केट में मार्केट लीडर हल्दीराम पांच रीजनल कॉम्पिटिटर्स-बालाजी वेफर्स, प्रताप स्नैक्स, बीकानेरवाला, बीकाजी फूड्स और डीएफएम फूड्स से भी बड़ी है।

हल्दीराम की आय पर एक नजर

  • कंपनी रिसर्च प्लैटफॉर्म टॉफलर के डेटा के मुताबिक, हल्दीराम स्नैक्स ऐंड एथनिक फूड्स का उत्तरी भारत में रेवेन्यू 2136 करोड़ रुपए रहा।
  • इसके अलावा पश्चिमी और दक्षिण के बाजारों में सप्लाइ करने वाली हल्दीराम फूड्स इंटरनैशनल की सालाना बिक्री 1613 करोड़ रुपए रही।
  • इसी तरह, पूर्वी मार्केट में फोकस करने वाली बहुत ही छोटे साइज वाली कंपनी हल्दीराम भुजियावाला का रेवेन्यू 2016 में 298 करोड़ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement