Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. HAL का सरकार के साथ करार, चालू वित्‍त वर्ष में रखा 17,900 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य

HAL का सरकार के साथ करार, चालू वित्‍त वर्ष में रखा 17,900 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य

HAL ने रक्षा मंत्रालय के साथ सहमति ज्ञापन पत्र (MoU) के तहत 2017-18 में 17,900 करोड़ रुपए की परिचालन आय का लक्ष्य रखा है।

Manish Mishra
Published on: July 12, 2017 16:17 IST
HAL का सरकार के साथ करार, चालू वित्‍त वर्ष में रखा 17,900 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य- India TV Paisa
HAL का सरकार के साथ करार, चालू वित्‍त वर्ष में रखा 17,900 करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य

बेंगलुरू। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रक्षा मंत्रालय के साथ सहमति ज्ञापन पत्र (MoU) के तहत 2017-18 में 17,900 करोड़ रुपए की परिचालन आय का लक्ष्य रखा है। HAL ने कहा कि इसके अलावा कंपनी का जोर क्षमता निर्माण, आधुनिकीकरण और सौर बिजली संयंत्रों पर है। कंपनी ने 1,300 करोड़ रुपए का पूंजीगत व्यय हासिल करने का लक्ष्य तय किया है। इस वार्षिक MoU पर रक्षा उत्पादन विभाग के सचिव अशोक कुमार गुप्ता और HAL के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक टी सुवर्ण राजू ने दस्तखत किए। इसके तहत चालू वित्‍त वर्ष 2017-18 में विभिन्न प्रदर्शन मानदंडों पर कंपनी का लक्ष्य तय किया गया है।

यह भी पढ़ें :Reliance Jio ने फि‍र की टेलीकॉम इंडस्‍ट्री को हिलाने की तैयारी, इन शहरों में शुरू हुआ JioFiber का ‘Preview Offer’

एचएएल का जोर मेक इन इंडिया परियोजनाओं मसलन हिंदुस्तान टर्बोप्रॉप ट्रेनल-40 एचटीटी-40, लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (LCH) और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (LUH) पर है। वित्‍त वर्ष के दौरान जो प्रमुख उपलब्धियां हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है उनमें DO-228 विमान के सामान्य संस्करण के लिए DGCA की मंजूरी, जगुआर डेरिन-तीन का उन्नयन और मिराज 2000 का उन्नयन शामिल है।

यह भी पढ़ें : लीक हुआ Reliance Jio का ब्रॉडबैंड प्लान, 3 महीने के लिए मुफ्त होगा 100mbps की स्पीड से 100GB डाटा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement