नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा टैक्स की दर को कम किए जाने से लगभग 40 उत्पादों के दाम कम होंगे, जिनमें इडली-डोसा बैटर, रेनकोट, झाड़ू व मोटा सूती कपड़ा शामिल है।
जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक कल हैदराबाद में हुई, जिसमें 20 इंच तक के कम्प्यूटर मॉनीटर, कपास की रजाई, रबड़ बैंड व किचन गैस लाइटरों पर शुल्क घटाने का फैसला किया गया। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खादी व ग्रामोद्योग की दुकानों से बिकने वाले खादी कपड़े को जीएसटी से छूट दी गई है।
इसी तरह साड़ी के फॉल, धूप बत्ती, मोटे सूती कपड़े, सूखी इमली, अखरोट व भुने हुए चने पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है। फिटमेंट समिति ने इन 40 उत्पादों पर लगी जीएसटी में विसंगतियां पाई थीं, जिसके मद्देनजर दरों में संशोधन किया गया है। इसके तहत प्लास्टिक रेनकोट व रबड़ बैंड को अब क्रमश: 18 प्रतिशत व 12 प्रतिशत के दायरे में रखा जाएगा, जो कि पहले 28 प्रतिशत पर था।
इडली व डोसा बैटर पर अब 18 प्रतिशत के बजाये 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। वहीं झाड़ू व ब्रशों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। किचन गैस लाइटरों पर अब 28 प्रतिशत के बजाये 18 प्रतिशत शुल्क लगेगा। वहीं माला मनकों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है। टेबलवेयर, किचनवेयर, पोरसीलेन या चीनी मिट्टी से बने घरेलू सामान के लिए भी जीएसटी की दर कम की गई है।