Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेनकोट, झाड़ू, कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर, व रबड़ बैंड होंगे सस्ते, जीएसटी परिषद ने घटाई टैक्‍स की दरें

रेनकोट, झाड़ू, कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर, व रबड़ बैंड होंगे सस्ते, जीएसटी परिषद ने घटाई टैक्‍स की दरें

जीएसटी परिषद द्वारा टैक्‍स की दर को कम किए जाने से लगभग 40 उत्‍पादों के दाम कम होंगे, जिनमें इडली-डोसा बैटर, रेनकोट, झाड़ू व मोटा सूती कपड़ा शामिल है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: September 10, 2017 18:12 IST
रेनकोट, झाड़ू, कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर, व रबड़ बैंड होंगे सस्ते, जीएसटी परिषद ने घटाई टैक्‍स की दरें- India TV Paisa
रेनकोट, झाड़ू, कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर, व रबड़ बैंड होंगे सस्ते, जीएसटी परिषद ने घटाई टैक्‍स की दरें

नई दिल्ली। वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद द्वारा टैक्‍स की दर को कम किए जाने से लगभग 40 उत्‍पादों के दाम कम होंगे, जिनमें इडली-डोसा बैटर,  रेनकोट, झाड़ू व मोटा सूती कपड़ा शामिल है।

जीएसटी परिषद की 21वीं बैठक कल हैदराबाद में हुई, जिसमें 20 इंच तक के कम्‍प्‍यूटर मॉनीटर, कपास की रजाई, रबड़ बैंड व किचन गैस लाइटरों पर शुल्क घटाने का फैसला किया गया। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खादी व ग्रामोद्योग की दुकानों से बिकने वाले खादी कपड़े को जीएसटी से छूट दी गई है।

इसी तरह साड़ी के फॉल, धूप बत्‍ती, मोटे सूती कपड़े, सूखी इमली, अखरोट व भुने हुए चने पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है। फिटमेंट समिति ने इन 40 उत्पादों पर लगी जीएसटी में विसंगतियां पाई थीं, जिसके मद्देनजर दरों में संशोधन किया गया है। इसके तहत प्लास्टिक रेनकोट व रबड़ बैंड को अब क्रमश: 18 प्रतिशत व 12 प्रतिशत के दायरे में रखा जाएगा, जो कि पहले 28 प्रतिशत पर था।

इडली व डोसा बैटर पर अब 18 प्रतिशत के बजाये 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। वहीं झाड़ू व ब्रशों को शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। किचन गैस लाइटरों पर अब 28 प्रतिशत के बजाये 18 प्रतिशत शुल्क लगेगा। वहीं माला मनकों पर जीएसटी दर को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है। टेबलवेयर, किचनवेयर, पोरसीलेन या चीनी मिट्टी से बने घरेलू सामान के लिए भी जीएसटी की दर कम की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement