Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST लागू होने से बढ़ेगी म्यूचुअल फंड कंपनियों की ऑपरेशनल कॉस्‍ट, छोटे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को होगा लाभ

GST लागू होने से बढ़ेगी म्यूचुअल फंड कंपनियों की ऑपरेशनल कॉस्‍ट, छोटे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को होगा लाभ

GST के क्रियान्वयन के बाद सेवा कर में संभावित 3 फीसदी की वृद्धि से देशभर में म्यूचुअल फंड कंपनियों का खर्च अनुपात भी 3 प्रतिशत बढ़ जाएगा।

Manish Mishra
Updated on: May 25, 2017 15:42 IST
GST लागू होने से बढ़ेगी म्यूचुअल फंड कंपनियों की ऑपरेशनल कॉस्‍ट, छोटे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को होगा लाभ- India TV Paisa
GST लागू होने से बढ़ेगी म्यूचुअल फंड कंपनियों की ऑपरेशनल कॉस्‍ट, छोटे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को होगा लाभ

नई दिल्‍ली। वस्तु एवं सेवा कर (GST) के क्रियान्वयन के बाद सेवा कर में संभावित 3 फीसदी की वृद्धि से देशभर में म्यूचुअल फंड कंपनियों का खर्च अनुपात भी 3 प्रतिशत बढ़ जाएगा। GST को एक जुलाई से लागू किए जाने की तैयारी है। खर्च अनुपात से तात्पर्य निवेश कंपनी द्वारा अपनी म्यूचुअल फंड कंपनी के परिचालन पर आने वाली लागत (ऑपरेशनल कॉस्‍ट) से है। GST से हालांकि 20 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले छोटे म्यूचुअल फंड डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को लाभ होगा। सरकार ने सालाना 20 लाख रुपए तक कमाने वाले डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को सेवा कर की छूट दी है। अभी तक सालाना 10 लाख रुपए तक की कमीशन आय कमाने वाले वितरकों को सेवा कर की छूट मिली हुई है।

यह भी पढ़ें : 15 जून के आसपास आएगी DDA की नई स्‍कीम, जानिए क्‍या हैं नए नियम और शर्तें

पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी नील पराग पारेख ने पीटीआई भाषा से कहा, हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले इसके अंतिम ब्योरे का इंतजार करना चाहिए। जहां तक मेरी समझ बनी है, खर्च अनुपात मामूली रूप से बढ़ेगा।

टॉरस म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वकार नकवी ने कहा कि GST के क्रियान्वयन के बाद मेरी कंपनी का कुल खर्च अनुपात बढ़ेगा। हालांकि, इसमें मामूली वृद्धि ही होगी।

यह भी पढ़ें : तेजस के पहले सफर के दौरान ही हेडफोन्‍स पर यात्रियों ने किए हाथ साफ, कई LED स्क्रीन्स पर भी लगे स्‍क्रैच

बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी ए बालासुब्रमण्यन ने कहा कि GST क्रियान्वयन सकारात्मक रूप से सभी को हैरान करेगा क्योंकि सभी सुगम तरीके से इस बदलाव के लिए तैयार हो रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement