Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST Collection: सितंबर में अगस्त से ज्यादा टैक्स की उगाही, 94442 करोड़ रुपए का टैक्स इकट्ठा हुआ

GST Collection: सितंबर में अगस्त से ज्यादा टैक्स की उगाही, 94442 करोड़ रुपए का टैक्स इकट्ठा हुआ

चालू वित्त वर्ष 2018-19 में अभी तक औसतन मासिक GST उगाही 96328 करोड़ रुपए रही है जबकि 2017-18 में औसतन मासिक उगाही 89885 करोड़ रुपए थी

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 01, 2018 13:23 IST
GST Revenue collection for September 2018 crossed Rs 94,000 crore

GST Revenue collection for September 2018 crossed Rs 94,000 crore

नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के तहत सितंबर के दौरान टैक्स उगाही में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है। वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के दौरान देश में कुल 94442 करोड़ रुपए का टैक्स इकट्ठा हुआ है। इससे पहले अगस्त के दौरान 93690 करोड़ रुपए टैक्स इकट्ठा हुआ था।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक सितंबर मे इकट्ठे हुए कुल 94442 करोड़ रुपए में 15318 करोड़ रुपए CGST के तहत, 21061 करोड़ रुपए SGST के तहत और 50070 करोड़ रुपए की उगाही IGST के तहत हुई है। इनके अलावा 7993 करोड़ रुपए उपकर के तहत इकट्ठे हुए हैं। वित्त मंत्रालय के मुताबिक सितंबर के दौरान देश में कुल 67 लाख GST रिटर्न दाखिल हुए हैं।

चालू वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अबतक सबसे अधिक मासिक उगाही अप्रैल के दौरान हुई है, वित्त मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल के दौरान 1.03 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा GST इकट्ठा हुआ था, इसके बाद मई में 94016 करोड़ रुपए, जून में 95610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96843 करोड़ रुपए, अगस्त में 93960 करोड़ रुपए और अब सितंबर में 94442 करोड़ रुपए टैक्स इकट्ठा हुआ है। चालू वित्त वर्ष 2018-19 में अभी तक औसतन मासिक GST उगाही 96328 करोड़ रुपए रही है जबकि 2017-18 में औसतन मासिक उगाही 89885 करोड़ रुपए थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement