नई दिल्ली। अगर कल समाप्त हो रही समयसीमा तक किसी कारण से जीएसटी नेटवर्क पर अपना पंजीकरण नहीं करा पाते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपको एक और मौका मिलेगा। मौजूदा उत्पाद शुल्क, सेवा कर तथा वैट भुगतान करने वालों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून से फिर शुरू होगी।
जीएसटीएन के चेयरमैन नवीन कुमार ने अब तक पंजीकरण नहीं करा पाई कंपनियों की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि कर विभाग उन्हें जीएसटी व्यवस्था से जुड़ने के लिए व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए बाध्य है। उन्होंने कहा कि लेकिन व्यापारियों को भी आगे आना चाहिए और आवेदन फॉर्म भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए।
कुमार ने कहा, जो भी जीएसटी के अंतर्गत कारोबार करना चाहता है और जीएसटी नेटवर्क से जुड़ना चाहता है, हम 15 जून के बाद भी सुविधा उपलब्ध कराएंगे। जो कोई भी रह गए हैं, वे 25 जून से आवेदन दे सकते हैं और जीएसटी से जुड़ सकते हैं।