Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST कलेक्‍शन और अच्छा रहा तो टैक्‍स रेट घटाने पर विचार कर सकती है GST काउंसिल

GST कलेक्‍शन और अच्छा रहा तो टैक्‍स रेट घटाने पर विचार कर सकती है GST काउंसिल

GST प्रणाली के तहत ज्‍यादा टैक्‍स कलेक्‍शन का सिलसिला अगले कुछ महीने भी जारी रहता है तो GST काउंसिल आम उपभोग वाली वस्तुओं पर कर घटाने पर विचार कर सकता है।

Manish Mishra
Published on: September 05, 2017 9:15 IST
GST कलेक्‍शन और अच्छा रहा तो टैक्‍स रेट घटाने पर विचार कर सकती है GST काउंसिल- India TV Paisa
GST कलेक्‍शन और अच्छा रहा तो टैक्‍स रेट घटाने पर विचार कर सकती है GST काउंसिल

नई दिल्ली अगर वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) प्रणाली के तहत ज्‍यादा टैक्‍स कलेक्‍शन का सिलसिला अगले कुछ महीनों में भी जारी रहता है तो GST काउंसिल आम उपभोग वाली वस्तुओं पर कर घटाने पर विचार कर सकता है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने ने कहा कि GST प्रणाली के तहत पहले महीने का कलेक्‍शन प्रोत्साहित करने वाला रहा है अगर बढ़त का यह क्रम दिसंबर तक जारी रहता है तो टैक्‍स रेट में कटौती की संभावना बन सकती है।

यह भी पढ़ें : GST रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, कारोबारियों को मिली बड़ी राहत

अपना नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि कर में कटौती या तो आम उपभोग वाली वस्तुओं के लिए हो सकती है या मुख्य दर में कमी की जा सकती है जिसका फायदा उपभोक्ताओं को होगा। हालांकि, अधिकारी ने यह भी कहा कि वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली GST काउंसिल इस पहलू पर तभी विचार करेगी जबकि स्पष्ट संकेत सामने आएगा। यह संकेत नवंबर के टैक्‍स कलेक्‍शन से मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि GST प्रणाली का कार्यान्वयन एक जुलाई से किया गया है। पहले महीने के लिए कुल करदाता आधार में से केवल 64.42 प्रतिशत से ही 92,283 करोड़ रुप, का कर संग्रहण हुआ। इसमें से 14,894 करोड़ रुपए केंद्रीय GST (सीजीएसटी) और 22,722 करोड़ रुपए राज्य GST (एसजीएसटी) से आए। इसके अलावा 47,469 करोड़ रुपए एकीकृत GST (आईजीएसटी) से प्राप्त हुए। सरकार को 7,198 करोड़ रुपए मुआवजा सेस के तौर पर प्राप्त हुए हैं। सभी करदाताओं के रिटर्न फाइल किए जाने पर संग्रहण और अधिक रहने की उम्मीद है। हालांकि, वित्‍त मंत्रालय ने जुलाई माह के लिए 91,000 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें : RBI के पूर्व गवर्नर राजन ने नोटबंदी के तात्कालिक नुकसानों को लेकर सरकार को किया था आगाह

इस बीच केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अगस्त महीने में भारतीय करदाताओं के साथ चार और अग्रिम मूल्य समझौते किए। बोर्ड ने ट्रांसफर प्राइसिंग में निश्चितता लाते हुए मुकदमेबाजी को कम करने के अपने प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उक्त चार अग्रिम मूल्‍य समझौते दूरसंचार, बैंकिंग, विनिर्माण और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement