Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नवंबर में और कम हुआ जीएसटी संग्रह, 80808 करोड़ रुपए प्राप्‍त हुआ राजस्‍व

नवंबर में और कम हुआ जीएसटी संग्रह, 80808 करोड़ रुपए प्राप्‍त हुआ राजस्‍व

माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में जीएसटी संग्रह 80,808 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले अक्‍टूबर महीने में यह 83,000 करोड़ रुपए था।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: December 27, 2017 13:37 IST
GST Collection - India TV Paisa
GST Collection

नई दिल्ली। माल एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई है। नवंबर में जीएसटी संग्रह 80,808 करोड़ रुपए रहा। इससे पहले अक्‍टूबर महीने में यह 83,000 करोड़ रुपए था। 

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार कुल जीएसटी संग्रह 25 दिसंबर तक 80,808 करोड़ रुपए रहा। आलोच्य महीने में कुल 53.06 लाख रिटर्न भरे गए। जीएसटी क्रियान्वयन के पांचवें महीने में कुल 80,808 करोड़ रुपए में से 7,798 करोड़ रुपए मुआवजा उपकर के रूप में एकत्रित हुआ है। महीने के दौरान 13,089 करोड़ रुपए केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी), 18,650 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी तथा 41,270 करोड़ रुपए एकीकृत माल एवं सेवा कर (आईजीएसटी) के रूप में आया। 

बयान के अनुसार माह के दौरान आईजीएसटी क्रेडिट से केंद्रीय और राज्य स्तरीय जीएसटी के भुगतान के परस्पर समायोजन के तहत 10,348 करोड़ रुपए आईजीएसटी से सीजीएसटी खाते तथा 14,488 करोड़ रुपए आईजीएसटी से एसजीएसटी खाते में हस्तांतरित किए जा रहे हैं। बयान के अनुसार इस प्रकार, निपटान के तहत कुल 24,836 करोड़ रुपए आईजीएसटी से सीजीएसटी/एसजीएसटी खाते में स्थानांतरित किए गए।  

इस प्रकार, 25 दिसंबर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में सीजीएसटी और एसजीएसटी का कुल संग्रह क्रमश: 23,437 करोड़ रुपए तथा 33,138 करोड़ रुपए रहा। उपलब्ध आंकड़े के अनुसार जुलाई में जीएसटी संग्रह 95,000 करोड़ रुपए रहा, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 91,000 करोड़ रुपए था। सितंबर में यह 92,150 करोड़ रुपए तथा अक्‍टूबर में यह 83,000 करोड़ रुपए था। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement