Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST Collection: दिसंबर में सरकार को मिले 94,726 करोड़ रुपए, नवंबर की तुलना में 2911 करोड़ रुपए है कम

GST Collection: दिसंबर में सरकार को मिले 94,726 करोड़ रुपए, नवंबर की तुलना में 2911 करोड़ रुपए है कम

दिसंबर 2018 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह घटकर 94,726 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए रहा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 01, 2019 16:46 IST
GST Collection
Photo:GST COLLECTION

GST Collection

नई दिल्‍ली। दिसंबर 2018 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह घटकर 94,726 करोड़ रुपए रहा है। इससे पहले नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए रहा था। नवंबर की तुलना में दिसंबर में 2,911 करोड़ रुपए कम राजस्‍व हासिल हुआ है। 30 दिसंबर, 2018 तक कुल 72.44 लाख जीएसटीआर-3बी फॉर्म फाइल किए गए हैं।

वित्‍त मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि अगस्‍त-सितंबर के लिए राज्‍यों को 11,922 करोड़ रुपए का मुआवजा जारी किया गया है। कुल कर संग्रह 94,726 करोड़ रुपए में से, केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का संग्रह 16,442 करोड़ रुपए, राज्‍य जीएसटी (एसजीएसटी) का संग्रह 22,459 करोड़ रुपए और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) संग्रह 47,936 करोड़ रुपए है। दिसंबर में उपकर संग्रह 7,888 करोड़ रुपए रहा है।  

सरकार ने दिसंबर 2018 में नियमित निपटारे के तहत आईजीएसटी से 18,409 करोड़ रुपए सीजीएसटी में और 14,793 करोड़ रुपए एसजीएसटी में दिए हैं। मंत्रालय के मुताबिक दिसंबर में नियमित निपटारे के बाद केंद्र और राज्‍य सरकारों द्वारा अर्जित कुल राजस्‍व सीजीएसटी के लिए 43,851 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 46,252 करोड़ रुपए है।

अप्रैल, 2018 में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा था। इसके बाद मई में यह घटकर 94,016 करोड़ रुपए, जून में 95,610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए, अगस्‍त में 93,960 करोड़ रुपए, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए, अक्‍टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए और नवंबर में 97,637 करोड़ रुपए रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement