Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST कलेक्‍शन में सितंबर के दौरान आई गिरावट, सरकार को मिला 91,916 करोड़ रुपए का राजस्‍व

GST कलेक्‍शन में सितंबर के दौरान आई गिरावट, सरकार को मिला 91,916 करोड़ रुपए का राजस्‍व

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पूर्व माह यानि अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था। एक साल पहले समान माह में जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा 94,442 करोड़ रुपए था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 01, 2019 18:07 IST
GST collection declines to Rs 91,916cr in Sep
Photo:GST COLLECTION DECLINES T

GST collection declines to Rs 91,916cr in Sep

नई दिल्‍ली। सितंबर माह में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह घटकर 91,916 करोड़ रुपए रह गया। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पूर्व माह यानि अगस्‍त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था। एक साल पहले समान माह में जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा 94,442 करोड़ रुपए था।

वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2019 में कुल सकल जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपए रहा, जिसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपए (आयात पर एकत्रित 22,097 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 7,620 करोड़ रुपए (आयात पर एकत्रित 728 करोड़ सहित) शामिल है।  

वित्‍त मंत्रालय ने आगे बताया कि 30 सितंबर तक अगस्‍त माह के लिए कुल 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए।  बयान में कहा गया है कि सितंबर 2019 में जीएसटी राजस्‍व संग्रह में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।  

अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था। इससे पहले जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 1.02 लाख करोड़ रुपए था।  चालू वित्त वर्ष में यह तीसरी बार है, जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से नीचे आया है। इससे पहले जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपए था।

अप्रैल-सितंबर के दौरान घरेलू कारोबार पर जीएसटी संग्रह में 7.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि आयात पर जीएसटी संग्रह में नकारात्‍मक वृद्धि देखने को मिली है और कुल संग्रह 4.90 प्रतिशत बढ़ा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement