Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल में घटी GSM मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, वीडियोकॉन और आइडिया को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

अप्रैल में घटी GSM मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, वीडियोकॉन और आइडिया को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

जीएसएम ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 2.14 लाख घटकर 77.37 करोड़ रह गई। वीडियोकॉन और आइडिया सेल्युलर के ग्राहकों की संख्या घटने से जीएसएम कनेक्शन कम हुए हैं।

Abhishek Shrivastava
Published : May 19, 2016 17:19 IST
अप्रैल में घटी GSM मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, वीडियोकॉन और आइडिया को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान
अप्रैल में घटी GSM मोबाइल ग्राहकों की संख्‍या, वीडियोकॉन और आइडिया को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

नई दिल्‍ली। देश में जीएसएम मोबाइल ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 2.14 लाख घटकर 77.37 करोड़ रह गई। उद्योग संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि वीडियोकॉन और आइडिया सेल्युलर के ग्राहकों की संख्या घटने से जीएसएम कनेक्शनों की संख्या कम हुई है।

अप्रैल माह के दौरान वीडियोकॉन ने 14.09 लाख ग्राहक गंवाए, जबकि आइडिया के कनेक्शनों की संख्या में 3.87 लाख की कमी आई। इन कंपनियों के ग्राहकों की संख्या घटकर क्रमश: 51.54 लाख और 17.46 लाख रह गई है। समीक्षाधीन अवधि में टेलीनॉर के ग्राहक 25,496 घटे हैं। वीडियोकॉन ने पहले ही छह सर्किलों में अपना स्पेक्ट्रम भारती एयरटेल को बेचने के सौदे की घोषणा की है।

मार्च के अंत तक जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या 77.4 करोड़ के पार

मार्च के अंत तक जीएसएम ग्राहकों की संख्या 77.39 करोड़ थी। माह के दौरान भारती एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 9.78 लाख बढ़कर 25.22 करोड़ हो गई। उसकी बाजार हिस्सेदारी 32.60 फीसदी रही। वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या समीक्षाधीन महीने में 46,660 बढ़कर 19.79 करोड़ हो गई। उसकी बाजार हिस्सेदारी 25.59 फीसदी रही। एयरसेल के उपभोक्ताओं की संख्या 5.72 लाख की बढ़ोतरी के साथ 8.76 करोड़ हो गई। सरकारी कंपनी एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या इस दौरान 10,091 बढ़ी। सीओएआई ने बीएसएनएल, रिलायंस कम्युनिकेशंस तथा टाटा टेलीसर्विसेज के आंकड़े नहीं दिए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail