Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत को सबसे बेहतर बनाने के लिए 30 साल तक आठ फीसदी वृद्धि दर की जरूरत

भारत को सबसे बेहतर बनाने के लिए 30 साल तक आठ फीसदी वृद्धि दर की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले 30 साल तक हर साल आठ फीसदी से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल होने से दुनिया की सबसे बेहतर चीजें भारत में होंगी।

Dharmender Chaudhary
Published : August 07, 2016 11:49 IST
भारत को सबसे बेहतर देश बनाने में लगेंगे 30 साल, पीएम मोदी ने कहा- आठ फीसदी ग्रोथ रेट की जरूरत
भारत को सबसे बेहतर देश बनाने में लगेंगे 30 साल, पीएम मोदी ने कहा- आठ फीसदी ग्रोथ रेट की जरूरत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले 30 साल तक हर साल आठ फीसदी से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल होने से दुनिया की सबसे बेहतर चीजें भारत में होंगी। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत के स्तर से लेकर हर गलत कार्य के लिये उन पर सवाल उठाने वालों की कड़ी आलोचना भी की। बेहतर राजकाज संचालन के मामले में हर स्तर पर जवाबदेही तय करने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार है उसे जवाबदेह और उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए।

मोदी ने कहा, लोकतंत्र में जनता चुनी हुई सरकार को पांच साल के लिये देश चलाने का अनुबंध देती है और यदि उसे उसका कामकाज पसंद नहीं आता है तो अगले चुनाव में यह अधिकार किसी अन्य राजनीतिक दल को दे दिया जाता है। उन्होंने कहा, हमारे देश में हमेशा ही यह माना जाता है कि सुशासन खराब राजनीति है। एक चुनाव जीतने के बाद सरकार अगले चुनाव को जीतने की जुगत में लग जाती हैं। उनका ध्यान इस बात पर होता है कि कैसे राजनीतिक आधार को बढ़ाया जाये और अधिक वोट हासिल किये जायें और यही वजह है कि आगे चलकर वह गिर जातीं हैं।

मोदी ने यहां आयोजित पहले टाउनहॉल (सार्वजनिक चर्चा) कार्यक्रम में शिकायत निपटान प्रणाली पर जोर दिया। ऐसी प्रणाली जो न केवल नागरिकों की शिकायतों को सुने बल्कि समयबद्ध तरीके से उनका समाधान भी करे। मोदी ने कहा, अगले 30 साल तक लगातार आठ प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल करके हम वह सब पा सकते हैं जो दुनिया में सबसे बेहतर दिखाई देता है। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकार के साथ जनता की भागीदारी के लिये शुरू की गई एप माय गव के दो साल पूरे होने के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail