अगस्त महीने का आखिरी दिन है और महीने के आखिरी दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों की घोषणा कर दी गई है। तेल कंपनियों ने आज भी आम लोगों को राहत देते हुए लगातार सातवें दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार 24 अगस्त को तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था। तब पेट्रोल डीजल में 15 पैसे की कटौती की गई थी। तब से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव न होने के चलते दिल्ली में आज भी पेट्रोल का रेट 101.49 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल आज भी 107.52 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का भाव 96.48 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 101.82 रुपये पर बिक रहा है, जबकि डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल का रेट 99.20 रुपये है और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर है।
अन्य शहरों की बात करें तो बेंगलुरु में आज पेट्रोल 104.98 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में आज पेट्रोल 98.56 रुपये और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर,पटना में आज पेट्रोल 103.99 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर, जयपुर में आज पेट्रोल 108.42 रुपये और डीजल 98.06 रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.21 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर, हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर, रांची में आज पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर, देहरादून में आज पेट्रोल 97.89 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर और शिमला में आज पेट्रोल 99.00 और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।