Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. काले धन में रंग लाई सरकार की कोशिशें, विदेशी बैंकों में जमा 13000 करोड़ रुपए का हुआ खुलासा

काले धन में रंग लाई सरकार की कोशिशें, विदेशी बैंकों में जमा 13000 करोड़ रुपए का हुआ खुलासा

सरकार ने विदेशी बैंकों में जमा 13,000 करोड़ रुपये के काले धन का पता लगा लिया है। यह आंकड़ा साल 2011 और 2013 में मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 27, 2016 9:16 IST
काले धन में रंग लाई सरकार की कोशिशें, विदेशी बैंकों में जमा 13000 करोड़ रुपए का हुआ खुलासा
काले धन में रंग लाई सरकार की कोशिशें, विदेशी बैंकों में जमा 13000 करोड़ रुपए का हुआ खुलासा

नई दिल्‍ली। विदेशों में जमा काले धन पर सरकार की कोशिशें रंग लाती दिखाई दे रही हैं। एक अंग्रेजी समाचार पत्र के मुताबिक सरकार ने अब तक विदेशी बैंकों में जमा 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के काले धन का पता लगा लिया है। यह आंकड़ा साल 2011 और 2013 में मिली सूचनाओं के आधार पर तैयार किया गया है। 2013 के आंकड़ों की गहराई से पड़ताल करने पर करीब 700 भारतीय लोगों के विदेशी बैंकों में खातों का पता चला है। सबसे ज्‍यादा खाते जेनेवा स्थि‍त एचएसबीसी बैंक में हैं।

एचएसबीसी में 8186 करोड़ की रकम का खुलासा

सरकार को मिली जेनेवा के एचएसबीसी बैंक के खातों की जानकारी वाकई में चौकाने वाली है। यहां लगभग 400 भारतीयों के डिपॉजिट्स का पता चला है। यह जानकारी साल 2011 में फ्रांस की सरकार ने दी थी। इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने 8,186 करोड़ रुपये की अघोषित आय का खुलासा किया जो विदेशी खातों के बारे में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा है। एक इनकम टैक्स असेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक ऐसे खाताधारकों पर 5,377 करोड़ रुपये का टैक्स बकाया है। जिसके लिए सरकार की ओर से टैक्‍स की मांग की जा चुकी है।

700 खातों में 5000 करोड़ की अघोषित आय

इंटरनैशनल कंसॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (ICIJ) की वेबसाइट से साल 2013 में के संदर्भ में मिली जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने 700 भारतीयों के विदेशी खातों में 5,000 करोड़ रुपये की आघोषित आय का पता लगा लिया। ICIJ की वेबसाइट से पकड़ में आए काला धन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रिमिनल कोर्ट्स में अब तक 55 प्रॉसिक्युशन कंप्लेंट्स दायर कर चुका है। इन सब मामलों में जान-बूझकर टैक्स नहीं भरने का आरोप लगाया गया है। वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान ऐसे लोगों द्वारा झूठा बयान दिए जाने को मुकदमे का आधार बनाया गया है।

PM मोदी ने कहा- 30 सितंबर तक करें काले धन का खुलासा, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

कालेधन का खुलासा करने की योजना का होगा बड़े स्‍तर पर प्रचार, पॉश बाजार और मॉल में लगेंगे विज्ञापन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement