Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए योजना लाएगी सरकार, बजट में हुआ ऐलान

चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए योजना लाएगी सरकार, बजट में हुआ ऐलान

अरुण जेटली ने श्रम आधारित क्षेत्रों चमड़ा और फुटवियर के लिए एक योजना लाने की घोषणा की है। यह योजना कपड़ा क्षेत्र की तर्ज पर होगी।

Abhishek Shrivastava
Published : February 01, 2017 19:19 IST
चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए योजना लाएगी सरकार, बजट में हुआ ऐलान
चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए योजना लाएगी सरकार, बजट में हुआ ऐलान

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने श्रम आधारित क्षेत्रों चमड़ा और जूते-चप्पल यानी फुटवियर के लिए एक योजना लाने की घोषणा की है। यह योजना कपड़ा क्षेत्र की तर्ज पर होगी। इस योजना से वृद्धि और रोजगार सृजन को प्रोत्साहन मिलेगा।

मध्‍यम वर्ग को मिला बजट से बड़ा तोहफा, जानिए क्‍या-क्‍या हुई बजट में घोषणा

  • वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि यह योजना पिछले साल जून में कपड़ा क्षेत्र के लिए घोषित योजना की तर्ज पर होगी।
  • उन्‍होंने कहा, कपड़ा क्षेत्र में रोजगार सृजन के लिए एक विशेष योजना पहले ही शुरू की जा चुकी है।
  • चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र के लिए भी ऐसी ही योजना लाई जाएगी।
  • जून, 2016 में सरकार ने कपड़ा और परिधान क्षेत्र के लिए 6,000 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को मंजूरी दी थी, जिससे तीन साल में एक करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके।
  • इससे 11 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया जा सकेगा और करीब 30 अरब डॉलर का निर्यात हो सकेगा।
  • यह घोषणा इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने चमड़ा और फुटवियर क्षेत्र को प्रोत्साहनों की मांग की थी, क्योंकि मेक इन इंडिया पहल के तहत यह महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement