वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार अगले दो साल में राज्य में दो लाख करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं पर काम करेगी। अभी 60,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर पहले ही काम चल रहा है।
गडकरी ने यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर 806 करोड़ रुपए की लागत के वाराणसी-जौनपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग-223 पर 785 करोड़ रुपए की लागत के वाराणसी-आजमगढ़ और राष्ट्रीय राजमार्ग-29 पर 868 करोड़ रुपए की लागत के वाराणसी-गाजीपुर विस्तार मार्गों की तीन परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन विस्तार मार्गों का निर्माण जून 2018 तक पूरा होना है। उन्होंने कहा कि संसद के अगले सत्र में नए मोटर वाहन कानून को पास कराने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे।
नदी किनारों के विकास पर 50,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत 20,000 किलोमीटर लंबे (शहरों को छूते) नदी किनारों तथा 7500 किलोमीटर लंबे समुद्र तट के विकास की तैयारी में है और इस पर 50,000 करोड़ रुपए का शुरुआती निवेश किया जाएगा। गडकरी ने कहा,जलमार्ग उत्तर प्रदेश के विकास का इंजन साबित होंगे। राष्ट्रीय जलमार्ग-1 का विकास जल मार्ग विकास परियोजना के जरिए किया जा रहा है। यह परियोजना विश्व बैंक की मदद से लागू की जा रही है। इस पर 4200 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इससे वाराणसी से हल्दिया तक गंगा के जरिए भारी पोतों की आवाजाही सुनिश्चित होगी। मंत्री ने कहा कि जलमार्गों के प्रोत्साहन से केवल उत्तर प्रदेश में ही 4 से पांच लाख रोजगार पैदा होंगे।