Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MSME को मिलेगा बड़ा उपहार, सिन्‍हा समिति की रिपोर्ट पर जल्‍द निर्णय लेगी सरकार

MSME को मिलेगा बड़ा उपहार, सिन्‍हा समिति की रिपोर्ट पर जल्‍द निर्णय लेगी सरकार

गडकरी ने कहा भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, इसके लिए एमएसएमई क्षेत्र की जीडीपी में मौजूदा हिस्सेदारी 29 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 05, 2019 18:25 IST
Govt to soon decide on Sinha panel report on MSME sector, says Gadkari- India TV Paisa
Photo:MSME

Govt to soon decide on Sinha panel report on MSME sector, says Gadkari

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की मजबूती को लेकर यू.के. सिन्हा समिति की सिफारिशों पर जल्द निर्णय करेगी। सेबी के पूर्व प्रमुख की अध्यक्षता वाली इस समिति ने अन्य बातों के अलावा 5,000 करोड़ रुपए का संकटग्रस्त संपत्ति कोष सृजित करने, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) जैसी योजनाओं की तरह एमएसएमई के कर्मचारियों के लिए बीमा योजना और नकदी प्रवाह आधारित कर्ज योजना की सिफारिश की है।

कर्ज से जुड़ी पूंजी सब्सिडी (क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी) और एमएसएमई के लिए विलंबित भुगतान पर चर्चा विषय पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाल में गडकरी ने जोर दिया कि भारत को आने वाले साल में 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है, इसके लिए एमएसएमई क्षेत्र की जीडीपी में मौजूदा हिस्सेदारी 29 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है। साथ ही क्षेत्र से निर्यात मौजूदा 40 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना होगा।

एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि कई ऐसे मामले हैं जहां माल आपूर्ति के बाद एमएसमई को संबंधित व्यक्ति या इकाई द्वारा भुगतान नहीं किया जाता। गडकरी ने कहा कि ऐसे लोगों और इकाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है और सरकार निश्चित रूप से इस संदर्भ में कदम उठाएगी।

यू.के. सिन्‍हा समिति की रिपोर्ट के बारे में मंत्री ने कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री से बात की है और यह निर्णय किया गया है कि वित्त सचिव तथा एमएसएमई सचिव अगले आठ दिनों में सिफारिशों पर अंतिम रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नियुक्त सिन्हा समिति ने अपने सुझाव दे दिए हैं। मैंने आज वित्त मंत्री से बात की और हमने यह निर्णय किया कि वित्त सचिव और हमारे एमएसएमई सचिव संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद समिति की सिफारिशों पर अंतिम रिपोर्ट देंगे ताकि हम उसे उसके 15 दिन बाद लागू कर सकें।

गडकरी ने कहा कि पांच करोड़ रोजगार सृजित करने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत किए जाने की जरूरत है। इस क्षेत्र में अब तक 11 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement