Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jobs: सरकार भर्ती परीक्षा के अंकों को प्राइवेट सेक्टर के साथ करेगी साझा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Jobs: सरकार भर्ती परीक्षा के अंकों को प्राइवेट सेक्टर के साथ करेगी साझा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों को सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझा करेगी।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 29, 2016 9:25 IST
Jobs: सरकार भर्ती परीक्षा के अंकों को प्राइवेट सेक्टर के साथ करेगी साझा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
Jobs: सरकार भर्ती परीक्षा के अंकों को प्राइवेट सेक्टर के साथ करेगी साझा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

नई दिल्ली। सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के अंकों को सरकार निजी क्षेत्र के साथ साझा करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ताकि वह भी अपनी पसंद के लोगों की भर्ती कर सकें। मोदी ने कहा, सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करते हैं। अब तक इन परीक्षाओं मे प्राप्तांकों को सरकार अपने पास ही रखती आई है। अबसे हम इन परीक्षाओं के अंकों को सभी नियोक्ताओं को उपलब्ध कराएंगे। यह काम उन्हीं उम्मीदवारों के मामले में होगा जहां उनकी सहमति होगी। इससे सकारात्मक बाह्य माहौल बनेगा।

मोदी ने कहा कि हाल ही में सरकार ने निचले और मध्यम स्तर के पदों की भर्ती में साक्षात्कार को समाप्त कर दिया गया। यह कदम ऐसे पदों में भर्ती के दौरान होने वाले भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिये उठाया गया। सरकारी इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेजों में प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम को पहले ही निजी क्षेत्र के कालेजों में भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा ली जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के अंकों को भी निजी क्षेत्र के नियोक्ता इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह उनके लिये एक बेहतर आंकड़ा होगा, इससे उम्मीदवार के बेहतर जांच परख हो सकेगी। मोदी ने कहा कि बजट में सरकार ने शिक्षा क्षेत्र मे दो अहम सुधारों के कदमों की घोषणा की है। हमारा लक्ष्य उच्च शिक्षण संस्थानों को उच्चतम मानकों को अपनाने में मदद करना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement