Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे जनसुविधाएं स्थापित करेगी सरकार, पार्किंग, फूड कोर्ट और रेस्‍ट रूम की भी होगी सुविधा

नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे जनसुविधाएं स्थापित करेगी सरकार, पार्किंग, फूड कोर्ट और रेस्‍ट रूम की भी होगी सुविधा

सरकार जल्द ही नेशनल हाईवे पर प्रत्येक 50 किलोमीटर की दूरी पर यात्रियों और ट्रक चालकों आदि के लिए जनसुविधाएं विकसित करेगी।

Abhishek Shrivastava
Updated : August 03, 2017 18:33 IST
नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे जनसुविधाएं स्थापित करेगी सरकार,  पार्किंग, फूड कोर्ट और रेस्‍ट रूम की भी होगी सुविधा
नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे जनसुविधाएं स्थापित करेगी सरकार, पार्किंग, फूड कोर्ट और रेस्‍ट रूम की भी होगी सुविधा

नई दिल्‍ली। सरकार जल्द ही नेशनल हाईवे पर प्रत्येक 50 किलोमीटर की दूरी पर यात्रियों और ट्रक चालकों आदि के लिए जनसुविधाएं विकसित करेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा तैयार पॉलिसी के तहत कई तरह की सेवाएं जैसे वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा, फूड कोर्ट, रेस्ट रूम और स्थानीय स्तर पर प्रसिद्ध वस्तुओं की बिक्री की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे बेरोजगारी से लड़ने में भी मदद मिलेगी।

गडकरी ने कहा, नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे जनसुविधाओं का अभाव है। जर्मनी, यूरोप और अमेरिका में इस तरह की सुविधाएं देखने को मिलती हैं। इसी के मद्देनजर हमने नेशनल हाईवे पर प्रत्येक 50 किलोमीटर की दूरी पर जनसुविधाएं उपलब्ध कराने का फैसला किया है। इनका विकास निजी भागीदारी के जरिये किया जाएगा।

रेस्‍टरूम के साथ ही मिलेगा स्‍थानीय भोजन का आनंद

नेशनल हाईवे पर कार, बस या भारी वाहनों के जरिये गुजरने वाले लोगों को न केवल उपयुक्‍त रेस्‍टरूम और आराम करने के जगह मिलेगी बल्कि वे स्‍थानीय हस्‍तशिल्‍प की खरीदारी भी कर सकेंगे। इसके अलावा स्‍थानीय भोजन और फल आदि का आनंद भी उठा पाएंगे। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यात्री नागपुर में संतरे खरीद सकेंगे, तो नासिक में अंगूर और हिमाचल प्रदेश में सेब खरीद सकेंगे।

1,000 रोड साइड सुविधाएं बनाई जाएंगी

नितिन गडकरी ने इन रोड साइड सुविधाओं के विकास में भागीदारी के लिए ऐसे निवेशकों और लोगों को आमंत्रित किया है, जिनके पास नेशनल हाईवे पर सड़क से जुड़ी जमीन हो। उन्‍होंने कहा कि ऐसी कम से कम 1,000 सुविधाओं को स्‍थापित करने का लक्ष्‍य तय किया गया है। इसमें से 200 सुविधाओं के लिए एनएचएआई के पास जगह है। बाकी 800 के लिए भागीदारों की आवश्‍यकता है।

हाईवे विलेज और हाईवे नेस्‍ट होगा नाम

एनएचएआई के चेयरमैन दीपक कुमार ने कहा कि 5 एकड़ से ज्‍यादा जगह में स्‍थापित सुविधा स्‍थल को हाईवे विलेज ब्रांड नाम से जाना जाएगा। वहीं 5 एकड़ से कम जगह पर स्‍थापित सुविधा स्‍थल को हाईवे नेस्‍ट ब्रांड नाम से पुकारा जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों के पास नेशनल हाईवे के किराने एक हेक्‍टेयर या इससे ज्‍यादा जमीन है, वह इस काम के लिए एनएचएआई के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail