भुवनेश्वर। अंतर्देशीय जलमार्गों, बंदरगाहों व रेल सड़क संपर्क को मजबूत बनाने के लिए 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की केंद्र की योजनाओं की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से चार करोड़ रोजगार पैदा होंगे।
परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा, हमारा लक्ष्य रेल सड़क संपर्क सुविधा, अंतर्देशीय जलमागो व बंदरगाहों का विकास है। 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। गडकरी केंद्र की राजग सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने यहां आए हुए हैं।
परिवहन मंत्री ने कहा कि 2.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की परियोजनाओं पर काम पहले ही शुरु हो चुका है जबकि पांच लाख करोड़ रुपए मूल्य की परियोजनाएं जल्द ही शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि इन सभी परियोजनाओं से देश के युवाओं के लिए चार करोड़ रोजगार पैदा होंगे। मंत्री ने बंदरगाहों को सड़क रेल संपर्क की सुविधा को तीव्र आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।
यह भी पढ़ें- सड़कों की खराबी और अन्य रुकावटों से देश को सालाना 21.3 अरब डॉलर का नुकसान: अध्ययन
यह भी पढ़ें- सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए रखी जा रही है 6 लाख करोड़ रुपए की 900 राजमार्ग परियोजनाओं पर नजर