Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार दो-तीन माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी करेगी: प्रसाद

सरकार दो-तीन माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी करेगी: प्रसाद

सरकार अगले दो-तीन माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम को नीलामी करेगी। यह अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 21, 2016 12:33 IST
सरकार करेगी अगले दो-तीन महीने में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी, मिलेंगे 5.36 लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa
सरकार करेगी अगले दो-तीन महीने में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम की नीलामी, मिलेंगे 5.36 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। सरकार अगले दो-तीन माह में 2,000 मेगाहर्ट्ज स्‍पेक्‍ट्रम को नीलामी करेगी। यह अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि आगामी दो-तीन महीनों में हम 2,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेंगे। यह सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी होगी। इससे कंपनियों को पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा। साझा करने के साथ व्यापार और नीलामी केंद्रित स्पेक्ट्रम उपलब्ध होगा।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा सुझाई गई योजना के अनुसार नीलामी के लिए करीब 2,100 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है। ट्राई द्वारा सुझाए गए आधार मूल्य के हिसाब से इस नीलामी से सरकार को 5.36 लाख करोड़ रुपए प्राप्त हो सकते हैं।  दूरसंचार उद्योग के संगठन जीएसएमए के अनुसार यह आज की तारीख तक देश में स्पेक्ट्रम में किए गए समूचे निवेश की लागत का दोगुना होगा। इसके अलावा यह पूरे मोबाइल उद्योग के सालाना नकदी प्रवाह का 20 गुना अधिक होगा।

दूरसंचार आयोग ने ट्राई की नीलामी योजना को मंजूरी दे दी है और अब इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी।  प्रसाद ने कहा, स्पेक्ट्रम के मुद्दे को सुलझा लिया गया है। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि 2015 की नीलामी अब तक की सबसे बड़ी नीलामी थी। इससे आप सभी में विश्वास पैदा हुआ है। वर्ष 2015 में हुई नीलामी में 1.1 लाख करोड़ रुपए की बोलियां मिली थीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement