Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने चीन से आयातित स्टील पाइप, ट्यूब पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

सरकार ने चीन से आयातित स्टील पाइप, ट्यूब पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

सरकार ने चीन से आयातित सीमलेस ट्यूब, स्टील पाइप पर छह महीने के लिए अस्थायी रूप से डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 18, 2016 17:44 IST
सरकार ने चीन से आयातित स्टील पाइप, ट्यूब पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया- India TV Paisa
सरकार ने चीन से आयातित स्टील पाइप, ट्यूब पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

नई दिल्ली। सरकार ने चीन से आयातित सीमलेस ट्यूब, स्टील पाइप पर छह महीने के लिए अस्थायी रूप से डंपिंग रोधी शुल्क लगाया है। डंपिंग रोधी और संबद्ध शुल्क महानिदेशालय (डीजीएडी) ने मार्च में राजस्व विभाग से चीन से कुछ निश्चित प्रकार के आयरन एवं स्टील पाइप पर अस्थायी शुल्क लगाने की सिफारिश की थी। इनका इस्तेमाल तेल एवं गैस खोज क्षेत्र में किया जाता है। घरेलू उद्योग को चीन के सस्ते आयात से बचाने के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- चीन का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में घटा, नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने जारी किए आंकड़े

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अधिसूचना में कहा, केंद्र सरकार विषय वाले उत्पादों पर उस दर पर डंपिंग रोधी शुल्क लगा रही है, जो उस उत्पाद के यहां उतरने के मूल्य के अंतर के बराबर होगा। डंपिंग रोधी शुल्क 961.33 से 1,610.68 के दायरे में लगाया जाएगा। यह शुल्क आधिकारिक गजट में अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से छह माह की अवधि के लिए लगाया गया है। आईएसएमटी लि. तथा महाराष्ट्र सीमलेस ने इन उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने के लिए डीजीएडी से संपर्क किया था।

यह भी पढ़ें- दुनिया की महंगीं और लग्‍जरी रिटेल शॉप वाले टॉप 10 शहरों में 4 शहर चीन के, लंदन है पहले स्‍थान पर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement