Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने खरीदा 200 लाख टन से ज्‍यादा धान, पंजाब से हुई सबसे ज्‍यादा खरीद

सरकार ने खरीदा 200 लाख टन से ज्‍यादा धान, पंजाब से हुई सबसे ज्‍यादा खरीद

सरकार ने चालू फसल वर्ष के लिए कॉमन ग्रेड के धान का एमएसपी 1,868 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए वेरायटी के धान का 1,888 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 02, 2020 8:12 IST
Govt procures 200 lakh tonne paddy at MSP so far this season
Photo:FILE PHOTO

Govt procures 200 lakh tonne paddy at MSP so far this season

नई दिल्‍ली। धान की सरकारी खरीद चालू खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में 200 लाख टन के पार हो गई है, जिसमें से सिर्फ पंजाब में करीब 143 लाख टन धान की खरीद हुई है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से रविवार को मिली धान की खरीद के आंकड़ों के अनुसार सरकारी एजेंसियों ने पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल और गुजरात में 31 अक्टूबर तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर 204.59 लाख टन धान की खरीदा की, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 21.16 प्रतिशत अधिक है।

सरकार ने चालू फसल वर्ष के लिए कॉमन ग्रेड के धान का एमएसपी 1,868 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए वेरायटी के धान का 1,888 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 142.81 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 69.80 प्रतिशत अधिक है।

मंत्रालय ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम और राज्यों की खरीद एजेंसियों ने चालू खरीफ विपणन सीजन में किसानों से 742 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जोकि पिछले साल के 627 लाख टन से 18 प्रतिशत अधिक है। राज्यों के प्रस्तावों पर केंद्र सरकार ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और आंध्रप्रदेश से कीमत समर्थन स्कीम यानी पीएसएस के तहत 45.10 लाख टन दलहन और तिलहन की खरीद की अनुमति दी है।

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, अक्टूबर के आखिर तक नोडल एजेंसियों के जरिये सरकार ने 10,293.61 टन मूंग, उड़द, मूंगफली व सोयाबीन की खरीद की है। वहीं, भारतीय कपास निगम ने एमएसपी पर 6,33,719 गांठ (एक गांठ में 170 किलो) कपास किसानों से खरीदा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement