नई दिल्ली। सरकार की देश के 10 राज्यों के नक्सल प्रभावित इलाकों में 4,072 मोबाइल टॉवर स्थापित करने की योजना है, ताकि इन इलाकों में दूरसंचार नेटवर्क को सुधारा जा सके। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि दूरसंचार आयोग ने मोबाइल टॉवर चरण-दो योजना के तहत 10 राज्यों में 4,072 मोबाइल टॉवर स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। इस बारे में कैबिनेट नोट वितरित किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल से किसी भी समय मंजूरी मिल सकती है।
इस योजना का पहला चरण दो साल पहले पूरा किया गया था, जिसके तहत आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में 3,167 करोड़ रुपए की लागत से 2329 मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए थे।
अतिक्ति टॉवरों से दूरसंचार नेटवर्क मजबूत होगा तथा नक्सल प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क सुधरेगा। योजना के दूसरे चरण का वित्तपोषण दूरसंचार विभाग के सार्वभौम सेवा दायित्व कोष (यूएसओएफ) से किए जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि इन टॉवरों की परिचालन लागत भी परियोजना लागत में शामिल होगी।
प्रस्तावित 4,072 मोबाइल टॉवर्स में से 1054 झारखंड में, 1028 छत्तीसगढ़ में, 483 ओडिशा में, 429 आंध्र प्रदेश में, 412 बिहार में, 207 पश्चिम बंगाल में, 179 उत्तर प्रदेश में, 136 महाराष्ट्र में, 118 तेलंगाना में तथा 26 टॉवर मध्य प्रदेश में स्थापित किए जाने का प्रस्ताव है।