नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में केसर की खेती से किसानों की किस्मत बदलने वाली है। मोदी सरकार केसर के उत्पादन को बढ़ावा देने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में इसके उपभोग और व्यापार के लिए मूल्यवर्धन में सुधार के लिए योजना ला रही है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। पंपोर के किसान और जमींदार इसको लेकर काफी खुश हैं।
मोदी सरकार केसरी क्रांति की दिशा में आगे बढ़ रही है। सरकार ने केशर की पैदावार अगले कुछ सालों में बढ़ाकर दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, एक हेक्टेयर में केसर की खेती से किसान साल में 24-27 लाख रुपए कमा सकते हैं।
मोदी सरकार केसर की पैदावार बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में मिशन मोड में काम कर रही है। केसर की खेती जम्मू-कश्मीर के चार जिलों पुलवामा, बडगाम, श्रीनगर और किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा होती है।