नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बफर स्टॉक से बाजार मूल्य पर राज्य सरकारों को 8.5 लाख टन दालों की पेशकश करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को ट्विट कर कहा कि देशभर में दालों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने और कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग ने मूल्य स्थिरिकरण व्यवस्था के तहत केंद्र के दाल के बफर स्टॉक से राज्य सरकारों को सामान्य बाजार दर पर लगभग 8.5 लाख टन दाल आवंटन का प्रस्ताव दिया है।
बयान में आगे कहा गया है कि उपभोक्ता मामलों के सचिव अविनाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में देश में दालों की उपलब्धता और उनकी कीमत की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया।
इस निर्णय का उद्देश्य देशभर के बाजारों में दालों की उपलब्धता को बढ़ाना और कीमतों को स्थिर बनाए रखना है। 8.5 लाख टन दालों में से 3.2 लाख टन तुअर, 2 लाख टन उड़द, 1.2 लाख टन चना, 1.5 लाख टन मूंग और 57,000 टन मसूर की दाल बफर स्टॉक से आवंटित किए जाने का प्रस्ताव किया गया है।