नयी दिल्ली। देश में नई चाटर्ड विमान सेवाओं के शुरू होने की राह साफ हो गई है। निजी चार्टर हवाई सेवा की बढ़ती मांग के मद्देनजर सरकार ने छह कंपनियों को ऐसी सेवाओं के लिए प्रारंभिक अनुमति दी है। ये कंपनियों मौजूदा वित्तवर्ष के पहले चार महीने में ही इन सेवाओं को शुरू कर सकेंगे। इन कंपनियों में एलएमसीएस इंफ्रा होल्डिंग्स, यू. वाई एविएशन, रिवर इंजीनियरिंग, चिपसैन एविएशन, एवीवी स्कायशटल और टीएएएल एंटरप्राइजेज हैं।
वर्ष 2015 में कुल 10 कंपनियों को नागरिक विमानन मंत्रालय से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। सरकार द्वारा घरेलू हवाई क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रयासों के तहत इस तरह अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में तेजी एक प्रमुख कारण है क्योंकि अभी इस बाजार में काफी क्षमता है।
देश में हवाई सेवा शुरू करने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करना पहली सीढ़ी है। इसके बाद तमाम शर्तों को पूरा करने के बाद अंतिम रजामंदी नागरिक विमानन महानिदेशक की ओर प्रदान की जाएगी। नागरिक विमानन मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल की शुरूआत में चार्टर सेवाओं की श्रेणी में छह कंपनियों को प्रारंभिक अनापत्ति दी गई है।
Vistara ने पेश किया 1,499 रुपए में हवाई सफर का A-May-zing ऑफर
एयर एशिया को भारत में लग सकता है बड़ा झटका, लाइसेंस सस्पेंड कराने हाई कोर्ट पहुंचे स्वामी