नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह ने लगातार तीसरे महीने जनवरी में 1 लाख करोड़ का स्तर पार किया है। कर अधिकारियों द्वारा चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वजह से राजस्व संग्रह में यह वृद्धि हुई है। जुलाई 2017 में लागू होने के बाद यह दूसरी बार है जब मासिक जीएसटी संग्रह ने 1.1 लाख करोड़ रुपए का स्तर पार किया है।
जनवरी, 2020 में घरेलू कारोबार में जीएसटी संग्रह में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी, 2020 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 1,10,828 करोड़ रुपए रहा है, जिसमें सीजीएसटी 20,944 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 28,224 करोड़ रुपए और आईजीएसटी 53,013 करोड़ रुपए (आयात पर 23,481 करोड़ रुपए सहित) एवं उपकर 8,637 करोड़ रुपए (आयात पर संग्रह 824 करोड़ रुपए सहित) है।
जनवरी, 2019 में जीएसटी का कुल संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपए था। 31 जनवरी, 2020 तक दिसंबर माह के लिए कुल 83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न फाइल किए गए। नियमित सेटलमेंट के तहत सरकार ने केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) से 24,730 करोड़ रुपए और राज्य माल एवं सेवा कर (एसजीएसटी) से 18,199 करोड़ रुपए का सेटलमेंट किया है।