Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार बैंक जमा गारंटी बीमा की सीमा को बढ़ाने पर कर रही है विचार

बैंक खाताधारकों के लिए आई बड़ी खबर, सरकार बैंक जमा गारंटी बीमा की सीमा को बढ़ाने पर कर रही है विचार

पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक में हुए घोटाले से प्रभावित लाखों लोगों को देखते हुए सरकार ने यह विधेयक लाने की योजना बनाई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 15, 2019 19:27 IST
finance minister nirmala sitharaman
Photo:FINANCE MINISTER NIRMALA

finance minister nirmala sitharaman

नई दिल्‍ली। वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार बैंक जमा गारंटी बीमा की सीमा को एक लाख रुपए से बढ़ाएगी। उन्‍होंने कहा कि एक से अधिक राज्‍यों में परिचालन करने वाले सहकारी बैंकों के नियमन और बैंक जमा गारंटी बीमा की सीमा बढ़ाने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि संसद का शीलकालीन सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि पंजाब और महाराष्‍ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक में हुए घोटाले से प्रभावित लाखों लोगों को देखते हुए सरकार ने यह विधेयक लाने की योजना बनाई है। आरबीआई द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने से पीएमसी बैंक के खाताधारकों को अपने बचत खाते से पूर्ण राशि निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

वर्तमान में बैंक जमाकर्ताओं को उनके खाते में जमा राशि पर जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन की ओर से अधिकतम एक लाख रुपए तक का बीमा कवर उपलब्‍ध कराया जाता है। वित्‍त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं के खर्च में कटौती करने की कोई योजना नहीं है।

दूरसंचार क्षेत्र में दबाव पर वित्‍त मंत्री ने कहा कि हम नहीं चाहते कि कोई कंपनी अपना परिचालन बंद करे, हम चाहते हैं कि सभी आगे बढ़ें। वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने एजीआर की सांविधिक देनदारी के लिए प्रावधान करने से सितंबर तिमाही में संयुक्‍त रूप से 74,000 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है। उन्‍होंने आगे बताया कि टेलीकॉम कंपनियों के सामने आ रही समस्‍याओं को हल करने क लिए सचिवों की एक समिति को नियुक्‍त किया जाएगा, हालांकि अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement