मुंबई। सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम के छठे चरण में 1,085 करोड़ रुपए जुटाए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बयान में कहा, RBI ने भारत सरकार के परामर्श के साथ अबतक 4,145 करोड़ रुपए मूल्य के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड छह चरणों में जारी किया है।
इस बांड में निवेश करने वाले निवेशकों को उसे भौतिक रूप से या डीमैट रूप में रखने का विकल्प उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने पांच चरणों में 3,060 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
यह भी पढ़ें : Jio से भी सस्ता है Vodafone का ये प्लान, सिर्फ 6 रुपए में मिलेगा 1GB 4G डाटा और फ्री कॉलिंग
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम नवंबर 2015 में पेश की गयी थी। यह निवेशकों को भौतिक रूप में सोना खरीदे बिना स्वर्ण में निवेश का विकल्प उपलब्ध कराता है।
RBI के बयान के अनुसार, विभिन्न कारणों से रिकॉर्ड के एक सेट की प्रोसेसिंग नहीं हो पाई। कुछ लोगों के नाम और पैन नंबर मेल नहीं खा रहे थे और कुछ डीमैट अकाउंट या तो बंद थे या निष्क्रिय।
यह भी पढ़ें :नैनो को बाय-बाय बोलेगी TATA, नए नियमों का पालन करने के लिए पोर्टफोलियो तैयार कर रही है कंपनी