Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रेल यात्रा पर छूट के लिए आधार को अनिवार्य बना सकती है सरकार

रेल यात्रा पर छूट के लिए आधार को अनिवार्य बना सकती है सरकार

पहली फरवरी को पेश होने वाले बजट में रेल यात्रा पर छूट या रियायतों के लिए सरकार आधार या विशिष्ट पहचान संख्या (UID) को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है।

Manish Mishra
Updated : January 29, 2017 14:33 IST
#Budget2017 : रेल यात्रा पर छूट के लिए आधार को अनिवार्य बना सकती है सरकार
#Budget2017 : रेल यात्रा पर छूट के लिए आधार को अनिवार्य बना सकती है सरकार

नई दिल्ली पहली फरवरी को पेश होने वाले बजट में रेल यात्रा पर छूट या रियायतों के लिए सरकार आधार या विशिष्ट पहचान संख्या (UID) को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री एक फरवरी को आम बजट में इसकी घोषणा कर सकते हैं। इस बार रेल बजट का विलय आम बजट में कर दिया गया है। पहली बार ऐसा हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि

इस कदम से सरकार लाभ को बेहतर तरीके से लक्षित कर सकेगी और सुविधाओं का दुरुपयोग रोका जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली-हावड़ा, मुंबई मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए बजट में हो सकती है बाड़बंदी की घोषणा

रेलवे 50 श्रेणी के यात्रियों को देता है छूट

  • रेलवे द्वारा करीब 50 श्रेणियों के यात्रियों को टिकट पर छूट दी जाती है। इनमें वरिष्ठ नागरिक, छात्र-छात्रा, शोध स्कॉलर, शिक्षक, चिकित्सक, नर्स, मरीज, खेल क्षेत्र के लोग, बेरोजगार युवा और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित लोग शामिल हैं।
  • फिलहाल सरकार रेल रियायतों के पात्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए पायलट परियोजना चला रही है।
  • 2015-16 में रियायती टिकटों पर रेलवे को 1,600 करोड़ रुपए की लागत आई।
  • इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों को दी गई रियायतें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : बजट में सर्विस टैक्‍स बढ़ा कर 16-18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव कर सकते हैं वित्‍त मंत्री अरुण जेटली

इस बार अलग से पेश नहीं होगा रेल बजट

  • सरकार ने रेल बजट को अलग से पेश करने की 92 साल पुरानी परंपरा को समाप्त कर दिया है।
  • हालांकि, इस बार रेल बजट का आम बजट में विलय हो गया है लेकिन वाणिज्यिक उपक्रम के रूप में रेलवे की स्वायत्तता कायम रहेगी और साथ ही मौजूदा वित्तीय व्यवस्था भी बरकरार रहेगी।
  • समझा जाता है कि रेलवे को केंद्र सरकार को लाभांश के भुगतान से छूट मिल सकती है।
  • इसे उसे अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
  • संगठन को अपनी पूंजीगत खर्च के लिए बजटीय समर्थन तो मिलेगा ही साथ उसे अतिरिक्त बजटीय संसाधन जुटाने की भी अनुमति होगी।

सूत्रों ने कहा कि

रेलवे सामाजिक और सार्वजनिक सेवा प्रतिबद्धताओं के खर्च का बोझ उठाना जारी रखेगी। ऐसा अनुमान है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट में रेलवे के लिए अलग से बजट अनुमान तथा अनुदान मांग का बयान जारी करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement